*संभाग स्तरीय अमृता हाट प्रारंभ, राज्य भर के 33 जिलों से महिलाओं ने लगाई 161 से अधिक स्टाल्स*
बीकानेर। संभाग स्तरीय अमृता हाट आज से बीकानेर में प्रारंभ हुआ। आगामी 13 दिसंबर तक चलने वाले अमृत हाट में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 161 स्वयं सहायता समूह भागीदारी निभा रहे हैं।









इस अवसर पर विशेष बातचीत में संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने कहा कि जय नारायण व्यास कॉलोनी के ग्रामीण हाट में आयोजित होने वाले इस मेले का उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बिक्री के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब बीएसएफ तथा सेना भी इस अमृता हॉट मेले से जुड़े हैं तथा उन्होंने यहां पर स्टाल लगाई है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजन को महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण हस्ताक्षर बताया।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि मेले में 161 से ज्यादा स्टॉल राज्य भर की महिलाओं द्वारा लगाए गए हैं जिनमे बीकानेर की प्रसिद्ध उस्ता कला, एग्रीकल्चर तथा बावा और आर्मी द्वारा लगाई गई स्टाल विशेष आकर्षण रखती है।
बीकानेर में सूचना और जनसंपर्क विभाग उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य ने बताया कि इस मेले में 33 जिलों की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आई हुई है इसी को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसके तहत भी स्टाल लगाई गई है।इस अवसर पर राजीविका से जुड़ी सरस्वती तथा बारातून ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं की आत्मनिर्भरता को विशेष गति मिलती है। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरदा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा सहित सम्बंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।















Add Comment