बीकानेर। सन राईज अकादमी सै. स्कूल की करुणा क्लब की इकाई ने
आज बसंत पंचमी के पूर्व दिवस पर वसन्तोत्सव मां सरस्वती के पूजन के साथ मनाया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
सरस्वती प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ |
शाला की छात्राएं जाह्नवी ,भूमिका, तेजस्वनी ने ऋतुओं के राजा बसंत के सुन्दर नृत्यों की प्रस्तुति दी |
मां सरस्वती के सुन्दर स्वरूप में नन्हीं बालिका अर्पिता पंवार ने सबका मन मोह लिया |
इस कार्यक्रम प्रधानाध्यापिका श्रीमती इन्द्रा बालेचा ने बसंत पंचमी की उपादेयता पर अपने विचार रखें।उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी का त्योहार नए वर्ष में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि इसी उत्साह और नई उमंग के साथ उन्हें अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
विद्या की देवी मां सरस्वती के इस पावन पर्व पर बच्चों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला। यह त्योहार शिक्षा, कला और ज्ञान की देवी मां सरस्वती के प्रति आस्था का प्रतीक है, जो छात्रों को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम का संचालन सीमा पंवार ने किया उन्होने विद्यार्थियों को मां सरस्वती की उत्पति की जानकारी दी |
प्रेषक*
श्रीमती इन्द्रा बालेचा
Add Comment