NATIONAL NEWS

समाज कल्याण सप्ताह प्रारंभ: पहले दिन मनाया वृद्धजन कल्याण दिवस

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 1 अक्टूबर। समाज कल्याण सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने अपना घर वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों का सम्मान किया तथा उन्हें व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई। वृद्धों के मनोरंजन के लिए कैरम बोर्ड वितरण किए गए।
इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, उद्योगपति डी.पी. पचीसिया तथा अपना घर वृद्ध आश्रम के प्रबंधक अशोक मुंधड़ा उपस्थित रहे।
गांधी जयंती पर गांधी पार्क में होंगे कार्यक्रम
गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को गांधी पार्क में प्रातः 7:30 बजे से कार्यक्रम होंगे। इस दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान बारह गुवाड़ स्कूल की छात्राएं, बांसुरी वादक मनमोहन जोशी, चैतन्य सहगल तथा स्कॉउट-गाइड के प्रतिनिधियों द्वारा रामधुन, बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!