NATIONAL NEWS

सही खान पान और समयबद्ध इलाज से कैंसर से बचा जा सकता है – डॉ असित अरोड़ा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सही खान पान और समयबद्ध इलाज से कैंसर से बचा जा सकता है – डॉ असित अरोड़ा

बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स, राउंड टाउन और मेहाई एवम मैक्स अस्पताल दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर रोग से बचने हेतु एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

सही खान पान और समयबद्ध इलाज से कैंसर से बचा जा सकता है - डॉ असित अरोड़ा

रोटेरियन डॉ विक्रम तंवर ने बताया कि कैंसर जागरूकता संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मैक्स अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ असित अरोड़ा ने कहा कि कैंसर घातक है पर लाइलाज़ नही।
उचित जीवनचर्या और खाद्य आदतें से हम केंसर से दूर रह सकते और समय पर केंसर लक्षण पता चले तो इलाज से शत प्रतिशत बचा जा सकता है

इसके अतिरिक्त उन्होंने दुनियाभर में कैंसर के प्रकार, इसके बढ़ते संक्रमण और लोगों के मन मे आ रही भ्रांतियों की सीधी सरल भाषा मे व्याख्या करी एवम सत्यापित तथ्यों के माध्यम से जिज्ञासाओं को शांत करने के प्रयास किये।

रोटरी रॉयल्स के क्लब अध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुड़ी ने इस प्रकार के उपयोगी प्रकल्प निरन्तर करवाने का संकल्प दोहराया।

जागरूकता वार्ता आयोजन में रोटरी आद्या से क्लब अध्यक्ष रोटे श्रीमती निशिता सुराणा, सचिव श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल, रोटरी मरूधरा से क्लब अध्यक्ष रोटे राजेश बवेजा, सचिव रोटे पंकज पारीक, रोटरी मिडटाउन से क्लब सचिव रोटे घनश्याम रामावत, रोट्रेक्ट मरूधरा क्लब अध्यक्ष रोट्रैक्ट विनय बिस्सा के साथ शहर के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने शिरकत की एवम रोटरी द्वारा किये जा रहे इस प्रकार के प्रयासों की सराहना की।

वार्ता आयोजन में रोटे आनंद आचार्य, रोटे शरद कालरा, रोटे मनोज सोलंकी, रोटे सिद्धार्थ सेठिया प्रमुख भूमिका निभाई तथा कार्यक्रम का संचालन रोटे ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

कार्यक्रम के अंत मे राउंड टाउन के सचिव रोटे पुष्पेंद्र सिंह एवम वरिष्ठ रोटे सुरेंद्र जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

सही खान पान और समयबद्ध इलाज से कैंसर से बचा जा सकता है – डॉ असित अरोड़ा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!