NATIONAL NEWS

साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल ने बीकानेर पीड़ित आर्मी पर्सन के 1,06,000 रूपये करवाए रिफण्ड

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। साइबर क्राइम रिफॉर्म सेल ने बीकानेर के आर्मी पर्सन की ₹106000 रिफंड करवाए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित आर्मी पर्सन राजेन्द्र सिंह हाल निवासी एयरफोर्स स्टेशन नाल, बीकानेर ने सीसीआरसी को कॉल करके बताया कि दिनांक 12.08.22 को वो अपने एसबीआई खाते से अपने रिश्तेदार को 1.06.000 रूपये भेज रहा था, तो गलती से एक डिजिट गलत लगने से 1.06,000 रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गये। उस व्यक्ति को मैने कॉल करके बताया तो उस व्यक्ति ने रूपये देने से मना कर दिया और मेरे बार-बार आग्रह करने बावजूद उस अज्ञात व्यक्ति ने रूपये वापस देने से मना कर दिया और मेरे नम्बर को ब्लॉक कर दिया, तो मैंने इसकी कम्पलेन तुरंत साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल (सीसीआरसी), बीकानेर के हेल्पलाईन नम्बर पर दी।

जिस पर कम्पलेन प्राप्त होने पर साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल (सीसीआरसी) के प्रभारी श्री देवेन्द्र उनि के नेतृत्व मे सीसीआरसी टीम मेम्बर श्री प्रदीप कानि. 1132 व श्री रामबक्श कानि. 1725 द्वारा तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन्स व यूपीआई ट्रांजेक्शन्स ट्रेस किया और बड़ोदा राजस्थान केन्द्रीय ग्रामीण बैक के नोडल ऑफिसर से सम्पर्क कर उस अमाउण्ट को होल्ड करवाया और दिनांक 19.09.22 को पीड़ीत आर्मी पर्सन राजेन्द्र के खाते मे सारे 1,06,000 रूपये रिफण्ड करवाये गये। जब पीड़ित के पास सारे रूपये रिफन्ड होने का मैसेज मोबाईल पर आया तो पीड़ित आर्मी पर्सन राजेन्द्र ने सीसीआरसी कार्यालय आकर खुशी जाहिर करते हुए बीकानेर पुलिस का धन्यवाद दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!