साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल बीकानेर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये
धोखाधडी किये गये 72 लाख रूपये में से 70 लाख रूपये 24 घंटे में करवाये गये फिज
बीकानेर में मणिपुरम फायनेस बैंक से बिना गोल्ड जमा करवाये ही करवा लिया गया लोन
परिवादी ने साईबर रेस्पॉस सैल के हेल्पलाईन नम्बर 7877045498 व 1930 पर दी थी धोखाधडी की सूचना
बीकानेर। हाल ही में 10 अक्टूबर को शाम 9:30 बजे मनिपुरम फाइनेंस बैंक, आदर्श कॉलोनी, रानी बाजार के ब्रांच मैनेजर विष्णु सोनी ने सीसीआरसी के हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल कर सूचना दी कि उनकी ब्रांच के नाम पर किसी अज्ञात फोडस्टर ने सिस्टम हैक करके 72 लाख का लोन लेकर फोड कर लिया सीसीआरसी टीम द्वारा फोड ट्रांजेक्शन से संबंधित जानकारी लेकर साईबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत दर्ज की तथा ब्रांच मैनेजर द्वारा बताये. गये चार सस्पेक्टेड अकाउंट को तुरन्त फिज कराया। उक्त खातों से अलग-अलग वॉलेट / मर्चेन्ट में ट्रांसफर हुये जिनसे समन्वय करते हुये सीसीआरसी सैल द्वारा अब तक 70 लाख रूपये होल्ड करवा दिये गये। शेष अमाउंट को होल्ड करवाने का प्रयास जारी है।
टीम का कार्य व भूमिका मुकदमा 15 दिनांक 15.10.2023 धारा 420, 406, 120बी भादस व 66सी आईटी एक्ट पुलिस थाना साईबर में प्रकरण दर्ज होने से पहले ही साईबर रेस्पॉन्स सैल बीकानेर की हेल्पलाईन पर सूचना मिलते ही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में श्री दीपक कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व श्री शिवनारायण चौधरी आरपीएस थानाधिकारी
पुलिस थाना साईबर के निकट सुपरविजन में साइबर रेस्पॉस सैल की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आदेश की पालना करते हुये पूरी मेहनत व लग्न से तकनिकी कार्य करते हुये व बैंको से समन्वय बनाते हुये परिवादी के साथ की गई धोखाधडी की राशी को अलग-अलग खातों में व मर्चेंट अकाउंट को होल्ड व डेबिट फिज करवाया जाकर 70 लाख रूपये फिज किये गये। शेष फॉड अमाउंट को ट्रेस व होल्ड करने की प्रक्रिया जारी है।
कार्यवाही करने वाली टीम में श्री सीताराम कानि 1186 श्री रामबक्स कानि 1725. श्री रवीन कानि 1144 श्री सत्यनारायण कानि शामिल रहे।

Add Comment