NATIONAL NEWS

सामाजिक संस्थाओं के प्रयासों से रक्तदान, देहदान और अंगदान के प्रति आई चेतना: शिक्षा मंत्री

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


पीएनबी के 129वें स्थापना दिवस पर रोटरी क्लब मरुधरा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित
बीकानेर, 14 अप्रैल। शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला ने पंजाब नेशनल बैंक के 129वें स्थापना दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब मरुधरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत की।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इसके माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों से आमजन में रक्तदान, देहदान और अंगदान के प्रति जागरूकता आई है। उन्होंने कहा कि रक्त को किसी भी फैक्ट्री में बनाया नहीं जा सकता। इस कारण यह अमूल्य है।
उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह के दौरान यह पुनीत कार्य करना अनुकरणीय है। यह बैंक की सामाजिक सरोकार की भावना को दर्शाता है। उन्होंने रोटरी क्लब मरुधरा द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी सराहनीय बताया और कहा कि संस्था द्वारा सामाजिक चेतना के कार्य नियमित रूप से किए जा रहे हैं। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान के प्रति चेतना जागृत करना पुण्यदाई है। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा आदि मौजूद रहे। इस दौरान पीएनबी द्वारा अस्पतालों में प्रयोग के लिए डस्टबिन वितरित किए।
इससे पहले शिक्षा मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने रक्त दाताओं की हौसला अफजाई की। शिविर के दौरान 100 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। पीएनबी के मंडल प्रमुख अभिनंदन कुमार सौगानी ने बताया कि बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर 10 अप्रैल से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान पोकरण से आए श्रवण कुमार ने भी रक्तदान किया।
इस दौरान सहायक महाप्रबंधक स्नेह कुमार सिंघल, रवि स्वामी, राधे श्याम सुथार, दीन दयाल सुथार, मुख्य प्रबंधक मो. आदिल, बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन के चंद्र कांत व्यास, राम प्रताप गोदारा, आनंद ज्याणी, दीपक हर्ष, परीक्षित भार्गव, जूही कश्यप, प्रदीप अरोड़ा, अभिषेक रंगा, रोटरी क्लब मरुधरा अध्यक्ष कैलाश कुमावत, सचिव प्रेम जोशी, अंबुज गुप्ता, सुधीर भार्गव, मुकेश बेरवाल, जे के खत्री, शिवेंद्र दाधीच आदि मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!