नशे से दूर रहकर समाज में करें चेतना का विस्तार विद्यार्थी वर्ग निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका/ मनोज बजाज
सिंथेसिस इंस्टिट्यूट में नशा मुक्ति अभियान- अंकुश के के तहत हुआ सेमिनार
नशे के जाल से बचने हेतु युवाओं में जागृति अभियान के लिए पुलिस विभाग एवं एनएलजेसी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक सेमिनार का आयोजन शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के सभागार में किया गया। विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ यु कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों को नशे की लत के प्रति सचेत करने के लिए तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री ने विद्यार्थियों को बहुत प्रभावित किया। मनोज बजाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को सदैव अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव रखते हुए उसे प्राप्त करने का सकारात्मक प्रयास करना चाहिए। यदि आपका लक्ष्य निर्धारित है तो आपको किसी भी प्रकार की बुरी लत नहीं लग सकती। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहकर समाज में चेतना का विस्तार करने में विद्यार्थी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।अपने अभिभावकों तथा शिक्षकों के साथ सदैव अपने विचारों का आदान-प्रदान करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए खेल, विभिन्न कलाओं के साथ-साथ अपने जीवन में सकारात्मक विचारों को स्थान देने के लिए कहा। विद्यार्थी जीवन बालक-बालिका के जीवन का सही दिशा में निर्धारण करने का उपयुक्त समय है। अपने साथियों के कार्यकलापों पर सदैव सावधानीपूर्वक नजर रखें तथा किसी भी बुरी आदत से सदैव बच कर रहे। इससे व्यक्ति के जीवन में भी सुधार की संभावना रहेगी। विद्यार्थियों को नशे से मुक्त जीवन हेतु शपथ ग्रहण करवाई। आखिर में मनोज बजाज को रविंद्र हर्ष ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इससे पहले अभियान के संयोजक ज्योति प्रकाश रंग ने सेमिनार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव की तथ्यात्मक जानकारी दी। सभी का आभार व्यक्त करते हुए सहसंयोजक अनिल जोशी ने बताया कि लगभग 50000 बच्चों के बीच में जाकर नशे के दुष्प्रभाव पर जानकारी देने का लक्ष्य बनाया गया है जो सफलतापूर्वक हो रहा है।
Add Comment