NATIONAL NEWS

सिन्धु दर्शन यात्रा-2025 के पंजीकरण प्रारंभ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। हिमालय परिवार द्वारा आगामी सिन्धु दर्शन यात्रा-2025 के पंजीकरण शुरू हो गये है । सचिव आर के शर्मा ने बताया कि यात्रा में शामिल होने के लिए सड़क एवं वायु मार्ग के विकल्प उपलब्ध हैं। वायु मार्ग से शामिल वाले यात्रियों को 23 जून सुबह लेह पहुँचना है ।23, 24, 25 व 26 जून लेह भ्रमण के बाद 27 जून सुबह उनकी रवानगी होगी । प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में दल के यात्री कुरूक्षेत्र-लेह -जम्मू से यात्रा पूरी करेंगे ।
जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि 18 जून को कुरूक्षेत्र पहुंच कर मनाली मार्ग से लेह पहुंचेगें । 23, 24, 25 और 26 जून लेह में आयोजित होने वाले मुख्य आयोजन में भागीदारी एवं लेह भ्रमण, 27 जून को सुबह लेह से वापसी करते हुए शाम तक कारगिल पहुंच कर रात्रि विश्राम। 28 जून को सुबह करगिल से रवाना होकर सोनमर्ग होते हुए शाम तक श्रीनगर पहुंचना। रात्रि विश्राम श्रीनगर 29 जून श्रीनगर में यात्रियों द्वारा स्वतः भृमण। रात्रि विश्राम श्रीनगर । 30 जून सुबह 7 बजे श्रीनगर से रवानगी,शाम 7 बजे तक जम्मू / कटरा पहुंचकर यात्रा का समापन होगा । वायुमार्ग से शामिल होने वाले यात्रियों के लिए 18000 ₹ व सड़क मार्ग के यात्रियों के लिए कुरूक्षेत्र से जम्मू पहुंचने तक की पंजीकरण राशि 26000 ₹ तय है । वायुमार्ग के यात्रियों को अपने स्तर पर लेह पहुंचना होगा । लेह भ्रमण में स्थानीय गोम्पा, हॉल ऑफ फेम, शांति स्तूप, रेंचो स्कूल आदि तात्कालिक परिस्थिति अनुसार, खारदुंगला टॉप – विश्व का सर्वाधिक ऊंचा मोटरेबल रोड पेंगोंग झील, सिन्धू घाट पर हवन, श्री झूलेलाल जी का बहिराणा साहब, आरती पल्लव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सिन्धू नदी मे स्नान, पूजा अर्चना शामिल है ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!