Horoscope/Astrology

सुप्रभात, आज का पंचांग…..

TIN NETWORK
TIN NETWORK

ज्योतिषाचार्य मोहित बिस्सा

आज का पञ्चाङ्ग
➖➖➖➖➖➖➖
दिनांक:- 30अप्रैल 2024
वार :- मंगल वार
विक्रम संवत् :- 2081
अयन:- उत्तरायण
ऋतु :- ग्रीष्म
मास:- चैत्र
पक्ष :- कृष्ण
तिथि :- षष्ठी सुबह :- 7:10 am पश्चात :- सप्तमी
नक्षत्र :- उत्तराषाढा
योग :- साध्य
करण :- वणिज
सूर्यराशि : मेष
चंद्रराशि :- धनु सुबह 10:30 am तक पश्चात मकर राशि में
दिशाशूल :- उत्तर
➖➖➖➖➖➖➖
सूर्योदय :- 06:08 am
सूर्यास्त :- 07:10 pm
➖➖➖➖➖➖➖
राहुकाल का समय
साय 03:50pm से 05:26 pm तक रहेगा
अभिजित मुहूर्त :-
प्रातः 11:54  से 12:44 तक रहेगा
ब्रह्म मुहूर्त:-
04:45am से 05:28am
➖➖➖➖➖➖➖
➖➖➖➖➖➖➖
वार विशेष
आज का वार :- मंगल
अधिदेव :- भूमि

  • यदि मंगल कुंडली में कमजोर हो तो इसको प्रबल करने के लिए मंगलवार को मंगल का मंत्र जाप करें । तांबे की अंगूठी या कड़ा धारण करें । अनंतमूल का जड़ धारण करें ।
    मंत्र :-
  • ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः ॥
  • यदि जन्म कुंडली में मंगल किसी प्रकार की परेशानी दे रहा हो तो मंगल से संबंधित दान एवं उपाय ( मंगलवार को ) करना चाहिए ।
    दान :-
  • गुड़ , मसूर की दाल , शहद , लाल वस्त्र , लाल चंदन , तांबा , सिंदूर ।
    उपाय :-
  • गाय को रोटी में गुड रखकर खिलाए । हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाएं । मंगल भाई का कारक ग्रह है तो इस लिए भाई से अच्छा संबंध रखें । स्वास्थ्य ठीक हो तो रक्त दान करें ।

मंगल वार को करणीय कार्य :-

  • यात्रा, कर्ज देने, सभा में जाने, मुकदमा प्रारम्भ करने के लिए शुभ है घात वार :-
  • दी गई राशि राशि वालो के लिए वार अशुभ होता है इन वार में वह जातक यथासंभव यात्रा का त्याग करें

वार:- मंगलवार
राशि :- मकर

अशुभ फल नाशक पदार्थ

  • मंगलवार अगर किसी जातक के लिए अशुभ हो तो वह जातक गुड़ व कांजी बड़े का दान कर सकता है जिससे की अशुभता नाश होगी
    ➖➖➖➖➖➖➖
    मेरा और आपका सुविचार
    जो हमे प्राप्त है वो प्रयाप्त है


Topics

Google News
error: Content is protected !!