ज्योतिषाचार्य मोहित बिस्सा

आज का पञ्चाङ्ग
➖➖➖➖➖➖➖
दिनांक:- 29 अप्रैल 2024
वार :- सोमवार
विक्रम संवत् :- 2081
अयन:- उत्तरायण
ऋतु :- ग्रीष्म
मास:- वैशाख
पक्ष :- कृष्ण
तिथि :- पंचमी सुबह 8:01am तक पश्चात :- षष्ठी
नक्षत्र :- पूर्वाषाढा
योग :- सिद्ध
करण :- गर
सूर्यराशि :- मेष
चंद्रराशि :- धनु में
दिशाशूल :- पूर्व
➖➖➖➖➖➖➖
सूर्योदय :- 06:08 am
सूर्यास्त :- 07:10 pm
➖➖➖➖➖➖➖
राहुकाल का समय
7:30pm से 9:20 pm तक
अभिजित मुहूर्त :-
12:05 pm से 1:00 pm तक
ब्रह्म मुहूर्त:-
04:45am से 05:28am
➖➖➖➖➖➖➖
➖➖➖➖➖➖➖
वार विशेष
आज का वार :- सोमवार
अधिदेव :- जल
- यदि कुंडली में चंद्रमा पीड़ित या कमजोर है तो सोमवार को मोती चांदी में धारण करना चाहिए, जब तक आप मोती धारण नहीं करते है तब तक आप चंद्रमा का मंत्र जाप कर सकते हैं । सफेद चंदन का तिलक लगा सकते हैं । खिरनी का जड़ धारण कर सकते हैं । मंत्र :-
- ।। ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः ।।
- यदि चंद्रमा फलादेश के हिसाब से किसी प्रकार की परेशानी दे रहा हो तो चंद्रमा का दान शिव मंदिर में करना चाहिए ।
दान :-
- पूर्णिमा की रात्रि को खीर बनाकर छत पर चंद्रमा की रोशनी में रखें ( चलनी से ढक देना चाहिए ताकि कोई कीड़ा उसमें ना पड़े ) दूसरे दिन प्रातः उसको प्रसाद के रूप में ग्रहण करें ।
उपाय :-
- चंद्रमा किसी भी ग्रह को शत्रु दृष्टि से नहीं देखता है । बहुत कम ही देखा गया है कि चंद्रमा प्रबल होकर किसी प्रकार की परेशानी करे । परंतु फिर भी यदि ऐसा होता है तो चंद्रमा से संबंधित दान एवं उपाय करना चाहिए ।
दान :- - सफेद वस्त्र , दूध , चावल , शंख , मोती , सफेद चंदन , मिश्री
सोमवार को करणीय कार्य :-
- सभी कार्यों के लिए शुभ
वार संज्ञा : –
- सोमवार को चर संज्ञा दी गई है
घात वार :-
- दी गई राशि राशि वालो के लिए वार अशुभ होता है इन वार में वह जातक यथासंभव यात्रा का त्याग करें
वार:- सोमवार
राशि :- मिथुन
अशुभ फल नाशक पदार्थ :-
- अगर किसी जातक का चंद्रमा अशुभ हो तो वह जातक दूध या खीर का सेवन अथवा दान कर सकता है जिससे की अशुभता नाश होगी।
➖➖➖➖➖➖➖
अपरिहार्य कारणों से आगामी एक-दो दिन राशिफल देना संभव नहीं हो सकेगा असुविधा के लिए क्षमाप्रार्थी है।
Add Comment