बीकानेर। श्री मकरंद देउस्कर आईपीएस, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर फ्रंटियर राजस्थान के मार्गदर्शन तथा श्री सतीश कुमार कमांडेंट (कार्यवाहक उपमहानिरीक्षक) क्षेत्रिय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल बीकानेर मे योग का पूर्वाभ्यास किया गया, साथ ही योग करने और स्वस्थ रहने का भी संदेश दिया गया।
इस योग कार्यक्रम में आधिकारी , अधीनस्थ आधिकारी और जवानों ने विशिष्ट रुचि दिखाते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया।
श्री सुबर्तो रॉय कमांडेंट ने बताया कि योग एक ऐसी पद्धति है. जिससे शारीरिक तन्दुरस्ती एवं मानसिक सुदृढता़ के साथ तनाव से निजात पाकर मनुष्य अपने जीवन की दैनिक गतिविधियो को प्रसन्नचित मन से एवं निरोग रहकर अंजाम दे सकता है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्वस्थ रखने के लिए निरंतर योगाभ्यास कर रही है। सीमा सुरक्षा बल बीकानेर योग कार्यक्रम मे भाग लेने वाले समस्त कामिर्को व स्थानीय लोगो को संदेश दिया कि योग रोजाना करके आप स्वयं को और अपने परिवार को निरोग व प्रसन्नचित रख सकते हैं।
Add Comment