NATIONAL NEWS

सेवाधाम,गुरूनानक नगर, सेवा भारती जयपुर में किशोरियों के लिए व्यक्तित्व निर्माण केंद्र प्रारंभ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर। सेवाधाम,गुरूनानक नगर, सेवा भारती जयपुर , में किशोरियों (11-19वर्ष) के लिए व्यक्तित्व निर्माण केंद्र प्रारंभ किया गया ।
डा.राकेश कालरा ,उपाध्यक्ष सेवा भारती राजस्थान,प्रमुख वक्ता के रूप में कह रहीं थी कि सेवाभारती इस वर्ष सुपोषित भारत,किशोरी विकास एवम् महिला स्वावलम्बन को लेकर कार्य कर रही है। केंद्र में किशोरियों के सम्पूर्ण विकास हेतु योग, गीत, खेल व कहानी आदि करवाये जायेंगे.यहां बालिकाओं के लिए साप्ताहिक 2 घंटे की कक्षाएं चलेगी जिसमें स्पोकन इंग्लिश/मंहेदी/ राखी बनाना/चित्रकारी व संगीत आदि सिखाया जाएगा ताकि भविष्य में बालिकाओं के पास कोई एक कौशल हो। केंद्र का शुभारंभ सेवाधाम के अध्यक्ष कीमती लाल ने किया एवं बालिकाओं को इस केंद्र में निरंतर सीखने व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्य क्रम में प्रिया ने इंग्लिश को किस प्रकार सरलता से सीखा जा सकता है, बताया। शिक्षका दिशा ने कार्य क्रम का संचालन किया व सभी छात्राओं को कापी व ज्योमेट्रिक बॉक्स वितरित किये। इस अवसर पर सत्यपाल जौली,प्रेम कालरा, सुदेश जौली व सेवाधाम प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!