सौ फीट ऊंचे झंडे के साथ खाजूवाला बॉर्डर पर बीएसएफ ने मनाया स्वाधीनता दिवस समारोह







बीकानेर। बीएसएफ सेक्टर बीकानेर द्वारा खाजूवाला बॉर्डर पर स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया।
आईजी बीएसएफ डेविड लालरीनसंगा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि आगामी 11 सितंबर को आयोजित होने वाली रिट्रीट सेरेमनी अत्यंत भव्य होगी। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग के लिए आम जन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि खाजूवाला के इस मैदान में आगामी 11 सितंबर को रिट्रीट सेरेमनी आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज स्वाधीनता दिवस पर इस मैदान का नामकरण शहीद ओमप्रकाश विश्नोई के नाम पर किया गया है। इस अवसर पर आईजी डेविड लाल रिंसांगा ने ध्वजारोहण किया। बीएसएफ के जवानों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बीएसएफ बैंड द्वारा वाद्य यंत्रों और मधुर स्वर लहरियों ने समां बांध दिया। बीएसएफ के जवानों ने इस अवसर पर भांगड़ा और बिहू लोकनृत्य प्रस्तुत कर आमजन को थिरकने पर मजबूर कर दिया।इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा समिति की बहनों ने खाजूवाला में आई जी एवं डीआईजी बीएसएफ को 75 फीट लंबा तिरंगा भेंट स्वरूप प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि तिरंगा उत्सव के दौरान मात्र 2 दिनों में इन 50 से अधिक महिलाओं ने बीएसएफ की 75 पोस्ट पर ध्वजारोहण किया है। कार्यक्रम में आमजन का उत्साह देखते ही बनता था जब ऊंचा झंडा आसमान में लहराया तो बीएसएफ द्वारा आतिशबाजी भी की गई इस दौरान आयोजित रैली भी आमजन के आकर्षण का केंद्र रही। देश प्रेम से सराबोर और इस कार्यक्रम में आमजन ने भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से आसमान गुंजायमान कर दिया।














Add Comment