बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विवि में संचालित स्कूल ऑफ़ लॉ के एल एल. एम. सेमस्टर प्रथम के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से पास होकर स्कूल ऑफ़ लॉ का नाम रोशन किया। विवि के कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने विद्यार्थीओ को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सुभाशीष प्रदान किया।
समन्वयक डॉ धर्मेश हरवानी ने बताया की छात्र नेनाराम बेलदार ने 78.5 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, गर्विता राठौड़ ने 75.25 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं चारुल व्यास, दीपिका पुरोहित, कपिल शर्मा ने 74.5 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। निदेशक प्रोफेसर राजाराम चोयल ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाये दी।
Add Comment