स्कूल के बच्चों को सर्दियों में गर्माहट देने के लिए 33 स्वेटर वितरित
बीकानेर, 16 दिसंबर 2024 – रोटरी क्लब बीकानेर आध्या ने अपनी सदस्य स्नेहा अग्रवाल के सहयोग से ब्लू मून स्कूल में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए।
इस पहल के अंतर्गत कुल 33 स्वेटर वितरित किए गए, ताकि बच्चे इस सर्दी में गर्म और सुरक्षित रह सकें। यह कार्यक्रम महिला थाना, पवनपुरी के पास आयोजित किया गया, जिसमें रोटरी क्लब के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस नेक कार्य में योगदान दिया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब आध्या की अध्यक्ष प्रियंका बैद ने डॉ. अर्पिता गुप्ता का इस अर्थपूर्ण पहल का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद दिया। बच्चों की मुस्कान ने इस प्रयास की सार्थकता को और भी उजागर किया।
रोटरी क्लब बीकानेर आध्या ने सेवा और सद्भावना की भावना को प्रोत्साहित करते हुए अपने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सभी को ऐसे प्रयासों में शामिल होने का आह्वान किया।इस अवसर पर आन्या अग्रवाल ने बच्चों को विभिन्न एजुकेशनल एक्टिविटी करवाई |
कार्यक्रम को सफल बनाने मे क्लब मेम्बर सुषमा मोहता, भारती गहलोत, निशिता सुराणा, स्नेहा अग्रवाल व आन्या अग्रवाल का योगदान रहा |
Add Comment