NATIONAL NEWS

हस्तशिल्प प्रदर्शनी-2023 का भव्य शुभारंभ डाॅ निर्मल सिंह दैया एवं रमेश तांबिया के कर कमलों से

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare




बीकानेर। स्थानीय ग्रामीण हाट, मुर्ति सर्किल, जय नारायण व्यास काॅलोनी, बीकानेर में 07 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी -2023 का शुभारंभ आज दिनांक 21.10.2023 को माननीय डाॅ निर्मल सिंह दैया, सहआचार्य, स्वामी केषवानंद कृषि विष्व विद्यालय, बीकानेर एवं रमेष तांबिया, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, बीकानेर के कर कमलों से किया गया। केन्द्र सरकार के कार्यालय विकास आयुक्त ;हस्तशिल्पद्धए वस्त्र मंत्रालयए भारत सरकार द्वारा 07 दिवसीय प्रदर्शनी का से आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ निर्मल सिंह दैया, सहआचार्य, स्वामी केषवानंद कृषि विष्व विद्यालय, बीकानेर एवं रमेष तांबिया, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, बीकानेर, और श्री किरण वीएनए सहायक निदेशकए कार्यालय विकास आयुक्त ;हस्तशिल्पद्धए जोधपुर एवं प्रवीण गुप्ता, पूर्व प्रषासनिक अधिकारी, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, बीकानेर के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस मेले में 25 स्टाॅल हस्त निर्मित उत्पादों की लागाई गई एवं अन्य धरेलु उपयोग हेतु 25 स्टाॅल लगाई गयी है। डाॅ निर्मल सिंह दैया ने सभी दस्तकार द्वारा लगाई स्टाॅलों का भ्रमण कर उन्हे आगे प्रोत्साहन हेतु उनके उत्पादन में नवीनीकरण के बारे में बताया। इस दौरान डाॅ दैया ने बताया कि भारत हस्तशिल्प का सर्वोत्कृष्ट केन्द्र माना जाता है, भारत में दैनिक जीवन की सामान्य वस्तुऐं भी कोमल कलात्मक रूप से गढी जाती है। मेले के आयोजनों से भारतीय हस्तशिल्पकारों की रचनात्मक को नया रूप प्रदान करने लगे हैं। भारत का प्रत्येक क्षेत्र अपने विशिष्ठ हस्तशिल्प को गौरवान्वित करता है। इन मेलो से कच्चा माल से विपणन की प्रासेसिंग के बारे में जानकारी ली, नविन डिजाईन का निर्माण एवं उसके उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की।
यह हस्तषिल्प प्रदर्षनी में विपणन कार्यक्रम ग्रामीण हाट, बीकानेर में 21.10.2023 से 27.10.2023 तक आयोजित किया जाएगा। आयोजन में 25 कारीगरों द्वारा विभिन्न प्रकार के षिल्प प्रदर्षित किए गए है। सभी जनता से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आए और हस्तनिर्मित उत्पादों को सीधे कारीगरों से खरीदें और उनका समर्थन करें।
यह कार्यक्रम कार्यालय विकास आयुक्त, हस्तषिल्प वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित एवं प्रायोजित है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!