बीकानेर। हाऊसिंग बोडं कर्मचारी संघ बीकानेर के जिला अध्यक्ष कृपा शंकर आचार्य बीकानेर से अपने कर्मचारियों को साथ लेकर फतेहपुर मे बुध देव जी मन्दिर पहुंच कर बीकानेर से जयपुर पैदल मार्च जाने वाले राजस्थान बाबु एकता मंच के श्री मदन मोहन ब्यास प्रदेश संरक्षक कमल नारायण आचार्य प्रदेश संयोजक और गिरजा शंकर आचार्य प्रदेश उप संयोजक एव प्रदेश प्रवक्ता का सम्मान किया साथ पैदल साथियों की हौसला अफजाई करते हुवे सहयोग देने का वादा किया है ।आचार्य के साथ गिरिराज पुरोहित रमेश बोहरा देवानन्द आचार्य द्वारका दास आचार्य मोती चन्द माली आदि साथ रहे।

Add Comment