NATIONAL NEWS

“है करना वो न सके तो जिन्दगी का क्या करें” – संरक्षक श्री भगवान सिंह जी रोलसाहबसर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

“है करना वो न सके तो जिन्दगी का क्या करें” – संरक्षक श्री भगवान सिंह जी रोलसाहबसर


बीकानेर के श्री क्षत्रिय युवक संघ के संभागीय कार्यालय ‘नारायण निकेतन’ में पूज्य श्री तनसिंह जी की स्मृति समारोह के रूप में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह जी रोलसाहबसर का पावन सानिध्य रहा, कार्यक्रम संघ परंपरा अनुसार पूज्य श्री तन सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप-प्रज्वलन कर विधिवत रूप से आरंभ किया गया। कार्यक्रम में संभाग प्रमुख श्री रेवंत सिंह जी ने पूज्य श्री तन सिंह जी के सामान्य जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला एवं उनकी विलक्षण प्रतिभाओं के बारे में कुछ वृतांत प्रस्तुत किए, उन्होंने कहा कि पूज्य श्री तन सिंह जी के जीवन वृत्त को लेखनी में समाना संभव नहीं है, हम उन्हें दैहिक रुप में दर्शन तो नहीं कर पाए परंतु आज उनका साहित्य एवं संघ रूपी छाया हमारे मध्य विराजमान है जो निरंतर हमारा मार्गदर्शन कर रही है। इसी क्रम में स्वंयसेवक करणी सिंह भेलू ने पूज्य श्री तन सिंह जी द्वारा रचित सहगायन प्रस्तुत कर पूज्य श्री के हृदय के उद्गार को प्रस्तुत किया। तत्पश्चात संरक्षक श्री भगवान सिंह रोलसाहबसर मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन प्रदान किया उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया श्री क्षत्रिय युवक संघ व्यष्टि से समष्टि की ओर बढ़ने का मार्ग है, यह कतई संकुचित नहीं है इसमें संपूर्ण मानवता संपूर्ण राष्ट्र समा जाता है। ईश्वर ने हम सभी को किसी ना किसी उद्देश्य की पूर्ति करने हेतु भेजा है, अगर हम वह कार्य करते हैं तभी वह उद्देश्य पूर्ति होती है वरना हमारा जीवन व्यर्थ है और हम सभी का लक्ष्य ईश्वर प्राप्ति ही है और संघ उसी का एक मार्ग है। इस पर चलकर हम निश्चित रूप से जीवन के लक्ष्य ईश्वर प्राप्ति को सहज तरीके से प्राप्त सकते हैं। उन्होंने बताया कि 2023-2024 वर्ष को पूज्य श्री तन सिंह जी का जन्म-शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा जिसका मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में 25-28 जनवरी 2024 को समारोह आयोजित होगा उसके लिए रूपरेखा पर कार्य हो रहा है। इस दौरान अखिल भारतीय स्तर पर 100 समारोहों का आयोजन किया जायेगा तथा बीकानेर मे 5 समारोह का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। कार्यक्रम में श्री क्षत्रिय युवक संघ के सहयोगी-गण उपस्थित हुए, जिनमें श्री क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया एवं पूर्व अध्यक्ष बजरंग सिंह जी रॉयल एवं क्षत्रिय सभा के कोलायत अध्यक्ष युद्धवीर सिंह हाड़ला एवं श्री सादुल राजपूत छात्रावास ट्रस्ट के कर्नल हेम सिंह जी मँद्रेला, श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की नवीन सिंह व अन्य सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित हुए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!