राजस्थान का साहित्यिक आंदोलन
बीकानेर। राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के तत्वावधान में वरिष्ठ पत्रकार-साहित्यकार श्री अनिल सक्सेना के संयोजन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में किये जा रहे पत्रकारिता-साहित्यिक कार्यक्रमों की श्रंखला में बीकानेर में शनिवार, 07 अक्टूबर को साहित्यिक परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा ।
राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के जिला अध्यक्ष डाॅ. नासिर जैदी ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार-साहित्यकार श्री अनिल सक्सेना के संयोजन में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे पत्रकारिता-साहित्यिक कार्यक्रमों के क्रम में बीकानेर में शनिवार 07 अक्टूबर, को होटल मरूधर पैलस, रानी बाजार में सुबह 10:15 बजे से साहित्यिक परिचर्चा प्रारम्भ होगी। इस परिचर्चा का विषय ‘भारतीय साहित्य, संस्कृति और मीडिया‘ रहेगा। डाॅ. नासिर ने बताया कि इस परिचर्चा में बीकानेर जिले के आमंत्रित चुनिंदा साहित्यकार, पत्रकार, कलाकार और प्रबुद्धजन भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार-साहित्यकार अनिल सक्सेना करेंगे तथा सानिध्य व्यंगकार-सम्पादक डाॅ.अजय जोशी का होगा एवं विशिष्ट अतिथि साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार होंगे।
Add Comment