10 जनवरी को होगी आमिर खान की बेटी की शादी:उदयपुर में मराठी रीति-रिवाज से होगी डेस्टिनेशन वेडिंग, 8 को मेहंदी, 9 को संगीत सेरेमनी
बॉलीवुड स्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी मराठी रीति-रिवाज से होगी। इसमें दोनों मराठी वेडिंग ड्रेस में नजर आएंगे। 10 जनवरी को होने वाली शादी को लेकर होटल ताज अरावली में रविवार को टेंट-डेकोरेशन और डीजे साउंड लगाने का काम शुरू हो गया। होटल में लाइटिंग और फूलों से सजावट की जा रही है। वेडिंग का शेड्यूल भी जारी हो गया है। 10 जनवरी को आयरा और नुपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग होगी।
इससे पहले 8 जनवरी को मेहंदी रस्म होगी। इसमें आयरा के हाथों में उदयपुर की स्थानीय महिलाएं मेहंदी लगाएंगी। इसी दिन पायजामा पार्टी होगी। पार्टी का नाम इसलिए पायजामा पार्टी है। क्योंकि यह रात की पार्टी होती है। इसमें नाइट सूट पहनकर इंजॉय किया जाता है। वहीं, 9 जनवरी को होटल के मेवाड़ लॉन में संगीत सेरेमनी होगी। इसमें खुद आमिर खान सहित उनके परिवार के सदस्य सॉन्ग और डांस परफोर्म करेंगे। 10 जनवरी को होटल के मयूर बाग में ‘वाओ सेरेमनी’ यानी वैडिंग होगी। इसी दिन होटल के टीरी रेस्टोरेंट में लंच और शाम को मयूर बाग में डिनर होगा।
आयरा खान ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ होटल की फोटो शेयर की है।
होटल और उसके आसपास की सुरक्षा भी कड़ी की गई
इस हाई प्रोफाइल वेडिंग को लेकर होटल और उसके आसपास की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। मीडिया को पूरी तरह से दूर रखा गया है। शनिवार शाम को आमिर खान, उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता, बेटी आयरा और दामाद नुपुर शिखरे सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने साथ में डिनर किया। बता दें, 8 से 10 जनवरी तक यहां विभिन्न फंक्शन होंगे। इसमें बॉलीवुड से कई सेलिब्रिटी शामिल हो सकते हैं।
आयरा खान ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिछोला झील में वोटिंग करते हुए फोटो शेयर की है।
तीन दिन चलने वाले इस समारोह में 250 से ज्यादा मेहमान आएंगे। इनके लिए होटल में 176 रूम बुक किए गए हैं। वेडिंग में मराठी कल्चर की झलक देखने को मिलेगी। खाने के मेन्यू में कढ़ी-चावल की डिश को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा राजस्थानी डिश दाल-बाटी चूरमा और गुजराती व पंजाबी जायका भी यहां परोसा जाएगा।
आयरा और नुपुर के साथ उनके दोस्त भी उदयपुर पहुंचे हैं। होटल के अंदर से दोनों की अपने दोस्तों के साथ फोटो।
आयरा और नुपुर की ये फोटो मुंबई से उदयपुर आने के दौरान की है। फंक्शन की थकान दूर करने के लिए दोनों फ्लाइट में सोते हुए।
डिनर के एक वीडियो में आयरा भी नजर आईं।
Add Comment