10 हजार रुपए रिश्वत लेते कॉलेज संचालक और व्याख्याता गिरफ्तार:स्टूडेंट की उपस्थिति पूरी बताने और अच्छे नंबर देने के बदले मांगी थी रकम
पाली
पाली के बोमादड़ा रोड उज्जवल विक्रम बीएसटीसी कॉलेज के संचालक और केशियर को 10 हजार की रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने पकड़ा।
पाली में बोमादाड़ा रोड स्थित एक निजी BSTC कॉलेज के प्रबंध संचालक और व्याख्याता को एसीबी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। दोनों ने स्टूडेंट से उपस्थिति पूरी बताने और अच्छे नंबर देने के बदले रिश्वत मांगी थी।
एसीबी पाली द्वितीय के एएसपी खीमसिंह ने बताया- एक स्टूडेंट ने शिकायत की थी। पाली के बोमादड़ा स्थित उज्जवल विक्रम बीएसटीसी कॉलेज में उपस्थिति पूरी बताने और अच्छे नंबर का झांसा देकर उससे 10 हजार रुपए मांग रहा है। इस पर शिकायत का सत्यापन किया गया और आज बुधवार को कॉलेज के प्रबंध संचालक गणेश रावल और व्याख्याता विजय को रंगे हाथों 10 हजार रुपए स्टूडेंट से रिश्वत के रूप में लेते हुए गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया- एसीबी जयपुर द्वितीय के उप महानिरीक्षक राहुल कोटोकी के सुपरविजन में एसीबी की पाली द्वितीय इकाई के एएसपी खींवसिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया। उसके बाद आज ट्रेप करने की कार्रवाई की गई।
Add Comment