NATIONAL NEWS

102 धूमावती माताएं हुई वित्तीय सहायता से लाभान्वित भामाशाहों ने किए मैथी लड्डू ओर कम्बल भेंट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट के संस्थापक पंडित घनश्याम आचार्य के सान्निध्य में ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा माताओं को धरणीधर महादेव मन्दिर व माताओं के घर पर जाकर त्रेमासिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई | ट्रस्ट द्वारा 102 माताओं को त्रेमासिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई | सचिव भंवरलाल चांडक ने बताया कि ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पूर्ण निष्ठा से ट्रस्ट में पंजीकृत 102 धूमावती माताओं को मंदिर परिसर व घर पर जाकर 1500 रूपये की त्रेमासिक वित्तीय सहायता व मैथी के लड्डू दिए गए | साथ ही माहेश्वरी ट्रस्ट के रामकिशन राठी, श्यामलाल राठी, सुनील राठी एवं जुगलकिशोर चांडक द्वारा धूमावती माताओं को गर्म कम्बल भेंट किये गए । इस सेवा प्रकल्प में नापासर के दमालाल झंवर, नरेश मित्तल, सुरेंद्र बाधानी कन्हैयालाल आचार्य, राधेश्याम पंचारिया ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!