DEFENCE, INTERNAL-EXTERNAL SECURITY AFFAIRS

छत्तीसगढ़ में 12 नक्सली ढेर, इनका लीडर भी मारा गया:BSF इंस्पेक्टर, DRG के 2 जवान घायल, एक घंटे से मुठभेड़ जारी

BREAKING छत्तीसगढ़ में 12 नक्सली ढेर, इनका लीडर भी मारा गया:BSF इंस्पेक्टर, DRG के 2 जवान घायल, एक घंटे से मुठभेड़ जारी

कांकेर

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के माड़ इलाके में पुलिस ने नक्सली लीडर शंकर राव सहित 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सूत्रों ने 18 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही है। मुठभेड़ में BSF इंस्पेक्टर रमेश चौधरी सहित तीन जवान घायल हुए हैं। इनमें 2 DRG के हैं। घायल जवानों को लाने के लिए चॉपर भेजा गया है। पुलिस ने मौके से 5 AK-47 बरामद की है।

लोकसभा चुनाव के बीच यह मुठभेड़ हुई है। कांकेर लोकसभा में दूसरे चरण में मतदान होना है। इसके लिए नामांकन फॉर्म भी भरे जा चुके हैं। कांकेर में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं चार दिन बाद 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा में वोटिंग होनी है। इसके लिए मतदान दल भी रवाना हो गए हैं।

नक्सली लीडर शंकर राव की पुरानी तस्वीर।

नक्सली लीडर शंकर राव की पुरानी तस्वीर।

मारे गए दो माओवादी पर 25-25 लाख का इनाम

मुठभेड़ में मारे गए शंकर राव और ललिता माड़वी डीवीसी रैंक के नक्सली लीडर थे। दोनों पर 25-25 लाख का इनाम घोषित था। पुलिस ने मौके से 4 ऑटोमेटिक हथियार भी जब्त किए हैं।

कांकेर में कब-कब हुआ मुठभेड़

  • इससे पहले, 25 फरवरी को हूरतराई के जंगल में नक्सली एनकाउंटर में 3 नक्सली मारे गए थे।
  • 3 मार्च को छोटे बेठिया के हिदूर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 1 नक्सली मारा गया था। जबकि एक बस्तर फाइटर का जवान शहीद हुआ था।
  • 16 मार्च को भी मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था।
  • 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी नक्सली हमला हुआ था। जिसमें 2 BSF जवान शहीद हुए थे।
नक्सलियों की तस्वीर के साथ पोस्टर चस्पा।

नक्सलियों की तस्वीर के साथ पोस्टर चस्पा।

गांव-गांव में लग रहे नक्सलियों के पोस्टर
इधर कबीरधाम जिले में नक्सलियों की सूचना देकर उन्हें पकड़वाने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। एसपी अभिषेक पल्लव ने इनाम के साथ ही पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है। सूचना देने के लिए एक हेल्प लाइन नंबर 78988 15399 भी जारी किया गया है। इसके लिए जवान गांव-गांव में नक्सलियों की तस्वीर वाली पोस्टर दीवारों पर लगा रहे हैं।

Topics

Google News
error: Content is protected !!