2 थानाधिकारी एवं 2 कानिस्टेबल दो अलग-अलग मामलों में 2 लाख 50 हजार रुपये एवं 80 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर द्वारा आज डूंगरपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर एक साथ कार्यवाही करते हुये भैयालाल आंजणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धम्बोला, जिला डूंगरपुर को कानिस्टेबल भोपाल सिंह के माध्यम से 2 लाख 50 हजार रुपये लेते हुये तथा दिलीप दान बारहट पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, पुलिस थाना कोतवाली, डूंगरपुर को कानिस्टेबल जगदीश विश्नोई के माध्यम से 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. की विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके शराब के कारोबार को निर्बाध रूप से चलने देने तथा उसके विरूद्ध दर्ज मुकदमों में कार्यवाही हल्की करने की एवज में भैयालाल आंजणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धम्बोला एवं दिलीप दान बारहट पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, पुलिस थाना कोतवाली, डूंगरपुर द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के लिये मासिक बन्धी के रूप में 10 लाख रूपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। आरोपियों द्वारा कानिस्टेबल भोपाल सिंह के माध्यम से परिवादी से 5 लाख रुपये रिश्वत के रूप में पहले ही वसूल कर लिये थे। परिवादी से पहले भी लाखों रुपये रिश्वत के रूप में लिये जा चुके हैं।जिस पर ब्यूरो के महानिदेशक सोनी एवं अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के सुपरवीजन में एसीबी विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर दयाल एवं पुलिस निरीक्षक रघुवीर शरण एवं उनकी टीम द्वारा डूंगरपुर में कार्यवाही करते हुये भैयालाल आंजणा पुत्र किशनलाल निवासी रजोरा, पुलिस थाना हथूनिया, जिला प्रतापगढ़ हाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धम्बोला, जिला डूंगरपुर के लिये कानिस्टेबल भोपाल सिंह पुत्र नवल सिंह राठौड़ निवासी अमरतिया, आसपुर जिला डूंगरपुर को 2 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी. की विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके शराब के कारोबार को निर्बाध रूप से चलने देने तथा उसके विरूद्ध दर्ज मुकदमों में कार्यवाही हल्की करने की एवज में भैयालाल आंजणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धम्बोला एवं दिलीप दान बारहट पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, पुलिस थाना कोतवाली, डूंगरपुर द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के लिये मासिक बन्धी के रूप में 10 लाख रूपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। आरोपियों द्वारा कानिस्टेबल भोपाल सिंह के माध्यम से परिवादी से 5 लाख रुपये रिश्वत के रूप में पहले ही वसूल कर लिये थे। परिवादी से पहले भी लाखों रुपये रिश्वत के रूप में लिये जा चुके हैं।जिस पर ब्यूरो के महानिदेशक सोनी एवं अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के सुपरवीजन में एसीबी विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर दयाल एवं पुलिस निरीक्षक रघुवीर शरण एवं उनकी टीम द्वारा डूंगरपुर में कार्यवाही करते हुये भैयालाल आंजणा पुत्र किशनलाल निवासी रजोरा, पुलिस थाना हथूनिया, जिला प्रतापगढ़ हाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धम्बोला, जिला डूंगरपुर के लिये कानिस्टेबल भोपाल सिंह पुत्र नवल सिंह राठौड़ निवासी अमरतिया, आसपुर जिला डूंगरपुर को 2 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।इसी क्रम में एसीबी टीम द्वारा दिलीप दान बारहट पुत्र स्व. राणीदान निवासी मु. पो. रेपड़ावास, तहसील सोजत सिटी, पाली हाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, पुलिस थाना कोतवाली, डूंगरपुर के लिये कानिस्टेबल जगदीश विश्नोई पुत्र मांगीलाल निवासी हेमनगर, झंवर, जिला जोधपुर को परिवादी से 80 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपियों द्वारा परिवादी से कानिस्टेबल भोपाल सिंह के माध्यम से पूर्व में लिये गये 5 लाख रुपये रिश्वत राशि भी तलाशी के दौरान कानिस्टेबल भोपाल सिंह की अलमारी से बरामद कर लिये गये हैं। प्रकरण में संलिप्त अन्य अधिकारी / कर्मचारियों की भूमिका की भी गहनता से जाँच की जा रही है।एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
Add Comment