बीकानेर, 10 दिसंबर। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत जिले में 2 हजार 477 युवाओं सरकारी कार्यालयों में इंटर्नशिप का अवसर दिया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी। जनवरी 2022 से लागू हो रही इस योजना के तहत स्नातक किए बेरोजगार भत्ता पाने के पात्र युवाओं को यह अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभागवार लक्ष्य दिए गए हैं। योजना के तहत पात्र युवा प्रतिदिन 4 घंटे सरकारी कार्यालय में उपस्थिति देकर कार्य करेंगे। विभाग द्वारा उनका उपस्थिति प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा जिसके आधार पर उनका भत्ता तय होगा।
जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि इस योजना से पात्र युवाओं को सरकारी कार्य सीखने, समझने का मौका मिल सकेगा। मेहता ने कहा कि विभाग अध्यक्ष इस योजना लागू करवाने में गंभीरता रखें और अपने यहां आने वाले ट्रेनीज को सीखने का अवसर दें। उन्होंने कहा कि इस योजना से विभागों को कुशल अतिरिक्त वर्कफोर्स भी मिल सकेगी। यह मुख्यमंत्री बजट घोषणा का हिस्सा है अतः क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। जिला रोजगार अधिकारी हरगोविंद सिंह मित्तल ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Add Comment