NATIONAL NEWS

2 हफ्ते पहले रखा नौकर, बिजनेसमैन का घर लूटा:दलिया में नशे की गोलियां मिलाकर पिलाई, पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करना पड़ा भारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

2 हफ्ते पहले रखा नौकर, बिजनेसमैन का घर लूटा:दलिया में नशे की गोलियां मिलाकर पिलाई, पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करना पड़ा भारी

अजमेर में बड़े एक्सप्लोसिव कारोबारी अनिल जिंदल के घर हुई लूट में पुलिस नेपाल के गिरोह का हाथ मान रही है। सूत्रों की माने तो घटना को अंजाम देने वाला घर का नौकर कृष्णा को दो हफ्ते पहले ही नौकरी पर रखा था। उसने बिजनेसमैन की मां दोनों को दूध-दलिया में नींद की गोली मिलाकर दी थी। फिर घटना को अंजाम दिया। जांच में सामने आया कि नौकर के वेरिफिकेशन के लिए महिला कॉन्स्टेबल तीन बार परिवार के पास पहुंची, लेकिन हर बार टाल दिया गया। घटना कचहरी रोड की है।

पुलिस घटना की जांच करते हुए 50 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाल चुकी है। इसमें आखरी बार तीनों आरोपियों को टेम्पो में सवार होकर रीजनल कॉलेज की नई चौपाटी के निकट देखा गया। पुलिस की स्पेशल टीम सहित कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही वारदात के बाद आरोपी नौकर का भाई भी फरार हो गया है। जिसकी भी पुलिस तलाश कर रही है।

सूत्रों के अनुसार जिंदल परिवार ने दाे सप्ताह पहले जब आरोपी कृष्णा काे एक परिचित के कहने पर नौकर रखा था। जिंदल परिवार के लाेगाें ने इस बारे में कोतवाली पुलिस काे वेरिफिकेशन के लिए सूचना भी दी थी। थाने से महिला कांस्टेबल तीन बार 23 अगस्त, 25 अगस्त और 16 सितंबर काे वेरिफिकेशन के लिए आईडी प्रूफ और अन्य कागजात लेने गई थी, लेकिन हर बार जिंदल परिवार के लाेगाें ने बाद में देने का कहकर टाल दिया था। इसका नतीजा यह रहा कि नौकर कृष्णा वारदात काे अंजाम देकर चंपत हाे गया। पुलिस के पास उसके बारे में काेई पुख्ता जानकारी नहीं है।

मामले की तफ्तीश में जुटे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वारदात में नेपाल के लाेगाें का हाथ है। आरोपी कृष्णा के कथित भाई की भी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का मानना है कि अगर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हाे जाती ताे आरोपी की पहचान और उसके संपर्क सूत्राें काे खंगालना आसान हाे जाता।फिलहाल पुलिस की टीमें गहनता से मामले में तफ्तीश कर रही है।

एसपी ने परिवार से बातचीत कर नौकर के बारे में जानकारी, एसपी ने कहा जल्द गिरफ्तार किया जाएगा आरोपियों को।

एसपी ने परिवार से बातचीत कर नौकर के बारे में जानकारी, एसपी ने कहा जल्द गिरफ्तार किया जाएगा आरोपियों को।

अधिकारियों ने घटनास्थल का लिया जायजा

गुरुवार को अजमेर एसपी चुनाराम जाट के साथ ही आईजी ऑफिस के एडिशनल एसपी राजेश चौधरी, सीओ छवी शर्मा, थाना प्रभारी सुधीर शर्मा सहित स्पेशल टीम ने एक बार फिर घटनास्थल का जायजा लिया। मामले में परिवार से नौकर के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही परिवार ने पुलिस को बताया है कि कमरे में 2 लाख 35 हजार रुपए नगदी थी और 5 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी थी। इसे लेकर वह फरार हुए हैं। मामले में पुलिस ने मिली शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि मामले में फरार नौकर सहित अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इसे लेकर अलग-अलग टीमें बनाकर भेज दी गई है।

आरोपी नौकर कृष्णा को अपने साथियों के साथ आखरी बार रीजनल चौपाटी पर देखा गया।

आरोपी नौकर कृष्णा को अपने साथियों के साथ आखरी बार रीजनल चौपाटी पर देखा गया।

अलग-अलग जगह भागे आरोपी

कारोबारी अनिल जिंदल के घर के बाहर और अंदर सीसीटीवी लगे हुए हैं। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि नौकर कृष्णा ने बेटी और पिता के जाने के बाद अपने साथियों को बुलाया गया। बाद में घर री खिड़की से बाहर देखता रहा। बेटी खुशी घर पहुंची तो सभी अलर्ट हो गए। मकान के नीचे दूसरे वाले गेट के कांच को तोड़कर भाग निकले। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।

पुलिस ने अभय कमांड सेंटर के कैमरों की फुटेज भी खंगाली है, इसमें वारदात के बाद नौकर इंडिया मोटर चौराहे और उसके दाे साथी बस स्टैंड की तरफ भागते नजर आए हैं। इसके अलावा पुलिस काे शहर के सीसी टीवी कैमरे में आखरी बार तीनों आरोपी रीजनल कॉलेज नई चौपाटी के पास टेम्पो में बैठकर जाते दिखाई दिए हैं। वारदात के बाद बुधवार रात भर आरोपी शहर में ही इधर-उधर छिपे हुए थे, बाद में उनके किसी बस में बैठकर शहर से बाहर जाने की आशंका है। पुलिस ने हाइवे पर भी कैमरों की फुटेज खंगाली है।

मकान के दूसरे दरवाजे की खिड़कियां तोड़कर भागे थे आरोपी।

मकान के दूसरे दरवाजे की खिड़कियां तोड़कर भागे थे आरोपी।

दूध दलिया में नींद की गाेली मिलाकर खिलाई

घटना बुधवार की है। रात को अनिल जिंदल ( 63 ) को उनकी बेटी खुशी( 22 ) करीब 8 बजे कार में शास्त्री नगर स्थित होटल कोर्टयार्ड में छोड़ने के लिए घर से निकली थी। घर पर सिर्फ उनका नौकर कृष्णा और दादी गुणवंती ( 85 ) मौजूद थी। इससे पहले नौकर कृष्णा ने बिजनेसमैन की मां दोनों को दूध-दलिया में नींद की गोली मिलाकर दी थी। इससे गुलवंती बहोश हो गई। कुछ देर बाद नौकर कृष्णा ने अपने दो साथियों को घर में बुला लिया। इसके बाद नौकर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर जिंदल के कमरे में रखी अलमारियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। नौकर के 2 साथी माल को समेटने में लगे रहे तो नौकर कृष्णा घर में मौजूद बुजुर्ग दादी के होश में आने और बाहर से कोई आ ना जाए इसकी लगातार निगरानी करता रहा। कुछ देर बाद अपने पिता अनिल जिंदल को छोड़कर बेटी खुशी वापस लौटी तो सभी अलर्ट हो गए और दूसरे गेट से दरवाजा तोड़कर भाग निकले।

बेटी खुशी ने दिखाई हिम्मत

खुशी घर पहुंची और किसी ने गेट नहीं खोला तो उसे गड़बड़ी लगी। जिंदल का परिवार घर के फर्स्ट फ्लोर पर रहता था। नौकर का कमरा ग्राउंड फ्लोर पर था। खुशी मुख्य दरवाजे से होते हुए जब ऊपर पहुंची तो घंटी बजाई। उसके बाद गेट नहीं खुला तो गेट बंद कर नीचे आ गई। तीनों बदमाश भागते दिखे। इस दौरान खुशी घबरा गई और पड़ोसी के घर भागी। इस दौरान नौकर ने खुशी का पीछा भी किया लेकिन उसके चिल्लाने से पड़ोसी बाहर आ गए। लोगों को देख नौकर अपने साथियों के साथ फरार हो गया। बताया जा रहा है कि तीनों बदमाश घर से 2 लाख रुपए नगदी व लाखों की ज्वेलरी चोरी कर फरार हुए हैं। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक किसी ने नहीं की है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!