200 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाली AAP और RLP ने घोषित नहीं किए कैंडिडेंट, बैंकग्राउंड में चल रही ये रणनीति
राजस्थान के विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी और कांग्रेस के अलावा RLP और आम आदमी पार्टी की ओर से 200 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का दावा किया गया था। लेकिन अभी तक हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और आम आदमी पार्टी की ओर से कैडिडेंट्स की घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि ये सभी पार्टियां चुनाव में बागी और असंतुष्ठ नेताओं पर नजर बनाए हुए है।
जयपुर: बीजेपी और कांग्रेस के अलावा कई राजनैतिक दल पिछले कई महीनों से राजस्थान की संपूर्ण 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। इनमें हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी शामिल है। 30 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है लेकिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और आम आदमी पार्टी ने अभी तक एक भी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है। हनुमान बेनीवाल इन दिनों राजस्थान के अलग अलग जिलों में सत्ता संकल्प व्यवस्था परिवर्तन यात्रा निकालने में व्यस्त हैं और आप के प्रदेशाध्यक्ष का कहना है कि सूची दिल्ली भेजी हुई है, जिस पर अंतिम मोहर लगना बाकी है।
.
बागियों का इंतजार कर रहे बेनीवाल
भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दो दो सूचियां जारी कर दी है। भाजपा 124 और कांग्रेस 76 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद कई सीटों पर विरोध भी सामने आ रहा है। आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल बागियों का इंतजार कर रहे हैं। जिस पार्टी का कोई दमदार बागी चुनाव में ताल ठोकेगा तो ऐसे प्रत्याशियों पर बेनीवाल की नजर है। आरएलपी उनके सामने प्रस्ताव रखेगी। अगर हां होती है तो उन्हें आरएलपी के बैनर तले चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। उपचुनाव के समय भी बेनीवाल ने कुछ सीटों पर बागियों को चुनाव मैदान में उतारा था।
दिल्ली में अटकी 50 प्रत्याशियों की सूची
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया कि राजस्थान की 50 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की सूची तैयार है। यह सूची पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के पास भेजी गई है जो कि पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के पास विचारार्थ लंबित है। जिताऊ प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारने के लिए कमेटी एक दो दिन में अपना अंतिम निर्णय लेगी। पहली सूची में जयपुर, कोटा, अलवर, भरतपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जयपुर और अजमेर संभाग के आसपास की सीटों के प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे।
थर्ड फ्रंट की ये पार्टियां भी कर रही बागियों का इंतजार
आरएलपी और आप के साथ थर्ड फ्रंट की अन्य पार्टियां भी बीजेपी और कांग्रेस के बागियों का इंतजार कर रही है। हालांकि बसपा ने अभी तक 24 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। आरएलपी, आप, बीटीपी, जेजेपी, भारत आदिवासी पार्टी सहित अन्य दलों की नजर उन असंतुष्ठ नेताओं पर है जो पिछले पांच साल से क्षेत्र में सक्रिय हैं। ऐसे प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार कर थर्ड फ्रंट के दल जीतने का प्रयास करेंगे।
Add Comment