NATIONAL NEWS

23 मार्च को क्या हुआ था बच्चो को जानना है जरूरी की आज़ादी चरखे से नही विरो के बलदान से मिली थी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

23 मार्च को क्या हुआ था बच्चो को जानना है जरूरी की आज़ादी चरखे से नही विरो के बलदान से मिली थी

विश्व हिंदू सेवा संघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रोहित शर्मा द्वारा कहा गया देश के पाठ्यक्रम में बदलाव होना है आवश्यक
23 मार्च केवल मात्र एक शहीदों की पुण्यतिथि नही यह गांधी जी पर एक सवाल है जो कि अहिंसा के पुजारी माने जाते थे गांधी जी द्वारा अहिंसा के नारे देश मे लगवाए गए लेकिन देशभक्तों की फांसी नही रोक सके वे चाहते तो रोक सकते थे दरअसल अहिंसा को जीवन साधना और लक्ष्य मानने वाले गांधी तो मृत्युदंड के ही विरोधी थे
भगत सिंह को फांसी से बचाने में गांधी के विफल रहने के बारे में प्रचलित धारणाओं को इस नजरिए से भी देखा जाना चाहिए. अहिंसा के साधक गांधी किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की सजा देने के विरोधी रहे थे. भगत सिंह से पहले उन्होंने अन्य मामलों में भी किसी को भी मृत्युदंड दिए जाने का विरोध किया था. उच्च कोटि के आस्तिक गांधी यह मानते थे कि किसी की जान लेने का हक केवल उसे ही है जिसने वह प्राण दिया है. यानी प्रकृति का नियम या ईश्वर ही किसी की जान ले सकता है, न कि कोई मनुष्य, सरकार या मनुष्य द्वारा बनाई कोई व्यवस्था.
26 मार्च, 1931 को कराची अधिवेशन में भगत सिंह के संदर्भ में ही बोलते हुए उन्होंने कहा था- ‘आपको जानना चाहिए कि खूनी को, चोर को, डाकू को भी सजा देना मेरे धर्म के विरुद्ध है. इसलिए इस शक की तो कोई वजह ही नहीं हो सकती कि मैं भगत सिंह को बचाना नहीं चाहता था.’ इस सभा में नौजवान भारत सभा के सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. दीवान चमनलाल जो नौजवान भारत सभा के सचिव थे, वे तो गांधी के अन्यतम सहयोगियों में से ही थे और वहां भी उनके साथ ही थे. इतने संवेदनशील और भावुक माहौल में भी गांधी पूरे होश में और पूरी करुणा से अपनी बात रख रहे थे. इतिहास में बदलाव होना आवश्यक है बच्चो की किताबो में यह होना ही चाहिए कि अहिंसा के पूजारी ओर देश के नेहरू चाहते तो यह फांसी रोक सकते थे लेकिन नही रोकी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!