तबादला सूची में सभी की जुबान पर नवीन महाजन का नाम,आखिर नवीन महाजन के साथ क्या हुआ ऐसा कि उन्हें अचानक भेज दिया गया अजमेर, सरकार के गठन के समय से ही जल संसाधन विभाग जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर काबिज थे महाजन, महाजन को एक तरह से माना जाता था सरकार की आंख का तारा, लेकिन कल देर रात आई तबादला सूची में नवीन महाजन की जयपुर से हुई अजमेर के लिए रवानगी, जानकार सूत्रों के अनुसार नवीन महाजन का जयपुर से अजमेर जाना नहीं है साधारण घटना, नवीन महाजन के तबादले के पीछे छिपा हुआ है कोई ना कोई गूढ़ रहस्य**
इस बार की तबादला सूची में दिखे कुछ प्रयोग, हालांकि कुछ नामों को लेकर चर्चा, उम्मीद के मुताबिक नहीं आये नाम,… लेकिन इस सूची के आधार पर किया गया प्रयोग, कहा जा रहा कि इस बार के छोटे बदलाव से मिलेंगे परिणाम, कई अधिकारियों को मौका मिलेगा फिर से खुद को साबित करने का*
*इस सरकार में गायत्री राठौड़ के बदले अब तक कई महकमे, अब पर्यटन कला संस्कृति के साथ JKK भी गायत्री के जिम्मे, महिला बाल विकास और समाज कल्याण भी देखा था गायत्री ने, गायत्री राठौड़ का काम करने का अलग अंदाज़, बेहद कम बोलने वाली और छपास से दूर रहने वाली महिला अफसर, बहुत कम बोलना और ज्यादा सुनने के विचार में विश्वास रखती हैं गायत्री, पूर्व BJP सरकार में मुख्यमंत्री की सचिव भी रह चुकीं गायत्री राठौड़*
*प्रमुख सचिव दिनेश कुमार का भार किया हल्का, उन्हें ऊर्जा विभाग से भेजा कृषि विभाग में प्रमुख सचिव बनाकर, उद्यानिकी और सहकारिता के भी प्रमुख सचिव होंगे दिनेश, हाल ही में हुए बिजली संकट से जोड़कर देखा जा रहा इस तबादले को, अब उनकी जगह सीनियर सुबोध अग्रवाल को दी ऊर्जा के अहम महकमे की जिम्मेदारी, इस तरह सीनियर IAS सुबोध अग्रवाल के दोनों हाथों में लड्डू, सीएस से सीनियर होने के बावजूद पूर्व में उनकी सचिवालय में वापसी के साथ बनाया था खान विभाग का ACS, अब खान और पेट्रोलियम के साथ ऊर्जा का दिया जिम्मा, अक्षय ऊर्जा निगम के एमडी और अध्यक्ष ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड भी होंगे सुबोध भारी भरकम विभागों से नवाजा गया उन्हें,खान विभाग से मिले राजस्व का दिया उन्हें बड़ा इनाम*
*कोरोना महामारी के बीच चिकित्सा सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी, गालरिया अभी देख रहे है चिकित्सा शिक्षा सचिव का काम, लेकिन तबादला सूची में सिद्धार्थ महाजन की जगह, उन्हें दिया गया अतिरिक्त जिम्मा, हालांकि सचिवालय में काफी समय से चल रही थी चर्चा, गालरिया को चिकित्सा सचिव बनाने की चल रही थी चर्चा*
*बिजली प्रबंधन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच ऊर्जा विभाग में बड़ा फेरबदल,डिस्कॉम चेयरमैन और RVPNL के CMD बनाए गए भास्कर सावंत, पूर्व में भी जयपुर डिस्कॉम CMD की जिम्मेदारी निभा चुके सावंत, ऐसे में अनुभवी ब्यूरोक्रेट के आधार पर फिर से दी गई सावंत को जिम्मेदारी, लेकिन सवाल ये कि आखिर इस जिम्मेदारी पर कितना खरा उतर पाएंगे सावंत ?*
*सुबोध अग्रवाल और भास्कर सावंत को मिला अपना पुराना महकमा, पूर्ववर्ती सरकार में करीब 1 साल CMD JVVNL व डिस्कॉम्स चेयरमैन रह चुके भास्कर, अब वापस उन्हें बनाया डिस्कॉम अध्यक्ष, साथ ही एमडी विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड और एमडी ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की दी जिम्मेदारी, ACS सुबोध अग्रवाल के साथ रखना होगा तालमेल, उन्हें भी फिर मिली है अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड के सीएमडी पद की जिम्मेदारी*
*प्रशासन शहरों के संग अभियान ने बचाई कई कलेक्टर्स की कुर्सी, IAS तबादला सूची में पहले दर्जनभर से अधिक कलेक्टर्स के होने थे तबादले, लेकिन आखिरी में अभियान को देखते हुए अधिकतर कलेक्टर्स को नहीं बदलने का हुआ फैसला, सिर्फ 2 जिलों प्रतापगढ़ और बूंदी में ही बदले गए हैं फिलहाल कलेक्टर, राजसमंद, धौलपुर, जैसलमेर समेत कई जिलों के कलेक्टर्स को मिला अभयदान*
स्टेट सिविल सेवा से IAS बने अधिकारियों को फिर दी कलेक्ट्री, दो प्रमोटी IAS में 2008 बैच की रेणु जयपाल को पहले दी थी प्रतापगढ़ की कलेक्ट्री, अब उनका जिला बदलकर उन्हें सौंपा बूंदी कलेक्ट्री का जिम्मा, जबकि पुरातत्व संग्रहालय निदेशक प्रकाशचंद्र शर्मा को मिली प्रतापगढ़ की कलेक्ट्री,प्रकाशचंद्र शर्मा हैं 2010 बैच के प्रमोटी IAS
Add Comment