बीकानेर, 25 अगस्त। विद्यालयों के शैक्षिक एवं भौतिक उन्नयन के लिये 15 लाख रुपए या अधिक राशि का सहयोग करने वाले दानदाताओं को जयपुर में 11 सितंबर को आयोजित होने वाले ’27वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 2023′ में सम्मानित किया जाएगा।
प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) अशोक कुमार मीणा ने बताया कि विभाग द्वारा निर्धारित मानदण्डानुसार सहयोग हेतु दानदाताओं को प्रेरित करने वाले प्रेरक, जिन्होंने तीस लाख रुपए या अधिक राशि हेतु भामाशाहों को प्रेरित किया है, उन्हें भी राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा। मीणा ने बताया कि इसी प्रकार जिला स्तर पर भी 11 सितम्बर को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में ऐसे दानदाताओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने एक लाख या अधिक एवं पन्द्रह लाख से कम राशि का सहयोग किया है। साथ ही 5 लाख या अधिक व 30 लाख से कम सहयोग करने वाले भामाशाहों को प्रेरित करने वाले प्रेरकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
Add Comment