*32 आईपीएस की तबादला सूची जारी, उदयपुर हत्याकांड के बाद आईजी और एसपी पर गिरी गाज; यहां देखिए पूरा विश्लेष्ण…*
*REPORT BY SAHIL PATHAN*
जयपुर: देर रात प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. राज्य में 32 आईपीएस अधिकारियों के तबादले (rajasthan 32 IPS Transfers) किए गए हैं. उदयपुर रेंज आईजी हिंगलाजदान और एसपी मनोज कुमार दोनों को हटा दिया गया. अब प्रफुल्ल कुमार उदयपुर के आईजी होंगे, जबकि एसपी विकास शर्मा को लगाया गया है. उदयपुर हत्याकांड मामले (Udaipur murder case) के बाद दोनों अधिकारियों का तबादला किया गया है. साथ ही गहलोत सरकार ने 10 और जिलों के एसपी का भी तबादला किया है.वहीं सीएम गहलोत ने अपने गृह जिले जोधपुर के कमिश्नर और दोनों डीसीपी को हटा भी हटाया है. वहीं पूर्व में हुए करौली, जोधपुर और उदयपुर साम्प्रदायकि हिंसा के बाद अब आईजी और एसपी को भी बदला हैं. खास बात है कि दोपहर को एसएचओ को एसपी मनोज कुमार ने सस्पेंड किया था, लेकिन देर रात सरकार ने उन्हीं को हटा दिया. यहां देखिए विश्लेषण…
*आखिर फिर फ़ील्ड में लगाया गया काबिल अफसर को, IPS प्रफुल्ल कुमार की उदयपुर रेंज IG के तौर पर दूसरी बार नियुक्ति, पहले भी थोड़े समय के लिए रहे हैं उदयपुर रेंज के IG, बीकानेर तबादले के दौरान कुछ लोगों ने किया था कुप्रचार, उदयपुर के मुश्किल हालातों के मद्देनज़र उनकी नियुक्ति से मिला जवाब, इससे पहले बीकानेर रेंज IG, जोधपुर कमिश्नर के तौर पर रहा था बेहतर कार्यकाल, पटना मूल के IPS ऑफ़िसर की छवि हार्डवर्किंग और मितभाषी की*
*नॉन परफॉर्मर IPS अधिकारियों को गहलोत सरकार का कड़ा मैसेज, जोधपुर में दंगे नहीं रोक पाने के कारण, जोधपुर पुलिस कमिश्नर का तबादला, इसी तरह करौली में दंगे रोकने में विफल करौली SP का हुआ तबादला, उदयपुर में कन्हैयालाल को सुरक्षा नहीं देने के कारण SP-IG पर गिरी गाज और कई जिलों में नॉन परफॉर्मर अधिकारियों के हुए तबादले*
*गुजरात से सटे सीमावर्ती जिलों में सरकार का नया प्रयोग, शराब तस्करी के लिए बदनाम है डूंगरपुर और सिरोही जिले, यहां शराब तस्करी का खेल ऐसा कि SP तक हो चुके निलंबित, इस बार सरकार ने डूंगरपुर और ने सिरोही दोनों जगह महिला IPS अधिकारियों को लगाया SP, डूंगरपुर में राशि डोगरा को लगाया SP तो वहीं ममता गुप्ता संभालेगी सिरोही की कमान, क्या अब इन दोनों जिलों में बंद हो पाएगा शराब तस्करी का खेल ?*
*DGP एमएल लाठर की PHQ टीम में नहीं हुआ किसी तरह का कोई फेरबदल, तबादला सूची में आए 32 नाम, लेकिन किसी भी ADG स्तर के अधिकारी का नहीं हुआ तबादला, सभी तबादले SP से लेकर IG स्तर तक के अधिकारियों के हुए, पुलिस मुख्यालय में इस बात को लेकर खासी चर्चाएं*
*तबादला सूची में प्रीति जैन का नाम सरप्राइजिंग, चित्तौड़गढ़ में प्रीति जैन ने किया था बेहतरीन काम, हनुमानगढ़ के पास चित्तौड़ में भी प्रीति ने संभाली थी बेहतर जिम्मेदारी, अब सरकार ने उन्हें पुलिस के लिहाज से संवेदनशील दौसा जिले की दी कमान, किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहता है पुलिस के लिए दौसा जिला, ऐसे में अब प्रीति जैन को दौसा में भी दिखाना होगा कमाल*
*पोस्टिंग का इंतजार कर रहे अधिकारियों में से किसी को नहीं मिली फील्ड पोस्टिंग, राघवेंद्र सुहासा को लगाया IG स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स, भरत लाल मीणा को लगाया IG पुलिस पुनर्गठन, विकास कुमार को लगाया IG CID CB जयपुर, परम ज्योति को लगाया IG होमगार्ड जयपुर*
*अब नारायण टोगस होंगे करौली के नए SP, नारायण टोगस का धौलपुर SP से किया करौली स्थानांतरण, वर्ष 2020 में RPS से IPS पदोन्नत हैं नारायण टोगस, कई वर्षों बाद पदोन्नत IPS को सौंपी गई जिले की कमान*
*अब वंदिता राणा होंगी ACB का नया चेहरा, ACB में SP पद की दी उन्हें अहम जिम्मेदारी, गहलोत सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते किया जा रहा मजबूत, ACB को मजबूत करने की अहम कड़ी हो सकती हैं वंदिता*
Add Comment