NATIONAL NEWS

कोटा में गर्लफ्रेंड से कहा- मर जाऊंगा और पीया जहर:कॉल कर बोला- मम्मी की कसम खा रहा हूं, परेशान हो गया, मर के दिखाऊंगा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कोटा में गर्लफ्रेंड से कहा- मर जाऊंगा और पीया जहर:कॉल कर बोला- मम्मी की कसम खा रहा हूं, परेशान हो गया, मर के दिखाऊंगा

ट्रैवल एजेंसी के मैनेजर ने गर्लफ्रेंड को कॉल किया और कहा- मम्मी की कसम खा रहा हूं। परेशान हो गया। मर के दिखाऊंगा। मरने जा रहा हूं। इसके कुछ देर बाद ही उसने जहर पी लिया। परिवार वाले हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला कोटा शहर के नयापुरा का है। उधर, पिता ने आरोप लगाया कि लड़की के पिता और भाई बार-बार धमका रहे थे। उनकी धमकियों से परेशान होकर बेटे ने सुसाइड कर लिया।

नयापुरा के कायन हाउस के रहने वाले अभिषेक वर्मा (23) ट्रैवल एजेंसी में मैनेजर थे। उन्हीं के मोहल्ले में गर्लफ्रेंड 22 साल की सौम्या रहती है। अभिषेक और सौम्या की पहचान स्कूल के जमाने से ही थी। दोनों की शुरुआती पढ़ाई नयापुरा के ही एक स्कूल से हुई थी। स्कूलिं के दौरान ही दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। पिछले 6 साल से दोनों का अफेयर चल रहा था।

एक साल पहले अभिषेक ने घरवालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। अभिषेक के घरवाले तो मान गए, पर सौम्या के परिवार वालों ने इनकार कर दिया। आरोप है कि इसी के बाद सौम्य के पिता और भाई लगातार अभिषेक को धमका रहे थे। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात को भी अभिषेक और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच मोबाइल पर बातचीत हुई थी। इसमें अभिषेक ने कहा था- मैं मम्मी की कसम खाकर कहता हूं कि मैं परेशान हो गया और अब मैं मर कर दिखाऊंगा।

अभिषेक के पिता भोजराज वर्मा टेलर हैं। उनकी नयापुरा के खाईरोड पर दुकान है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात 12 बजे अभिषेक ऑफिस से घर आया था। इसके बाद कुछ देर तक दोस्तों के साथ रहा। कुछ देर बाद वह ग्राउंड फ्लोर के कमरे में सोने चला गया था। गुरुवार सुबह 4 बजे मकान के सामने पड़ोसियों ने गेट का दरवाजा खटखटाया और बताया कि अभिषेक गेट के पास बेहोश पड़ा है। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अभिषेक के पिता भोजराज ने सौम्या के पिता और भाई के खिलाफ नयापुरा थाने में शिकायत दी है। गुरुवार शाम पांच बजे तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।

दुकान और घर जाकर धमकाया, बाद में कॉल किया
सौम्या के घरवालों को एक साल पहले दोनों के अफेयर के बारे में पता चला था। शादी के लिए सौम्या के घर वालों ने इनकार कर दिया था। इसके बावजूद अभिषेक और सौम्या मिलते रहे। दोनों के बीच बातें होती रहीं। भोजराज ने बताया कि लड़की के पिता-भाई बार-बार अभिषेक को धमकी देते थे। कई बार अभिषेक को बीच रास्ते में रोक कर भी धमकाया था। दीपावली से 4 दिन पहले लड़की के पिता भोजराज की दुकान पर आए थे। धमकी दी थी कि बेटे को समझा लो नहीं तो बुरा होगा। इस बारे में जब मैंने बेटे से बात की तो उसने बताया कि एक-दूसरे से प्यार करते हैं। शादी करना चाहते हैं। इधर, सौम्या के पिता का धमकाते हुए का एक ऑडियो सामने आया है। सौम्या के पिता मैकेनिक हैं।

गर्लफ्रेंड से कहा था मैं मर जाऊंगा
इस घटना से पहले बुधवार रात को ही अभिषेक ने गर्लफ्रेंड को फोन किया था। इसकी दो रिकॉर्डिंग सामने आई है। रिकॉर्डिंग में वह कह रहा है कि मैं मर जाऊंगा। कसम खाकर कह रहा हूं। इसके बाद लड़की उसे समझाने की कोशिश कर रही है।

अभिषेक के साथ साथ घर वालों को भी धमकी
अभिषेक के पिता भोजराज ने आरोप लगाया कि अभिषेक के साथ-साथ उन लोगों को भी धमकी मिल रही थी। लड़की का पिता बार-बार फोन कर गालियां देता था और मारने की धमकी देता था। परिवार के लिए उल्टी-सीधी बातें कहता था। भोजराज ने कहा कि मैंने तो लड़की के पिता से यह तक कह दिया था कि लड़की की दूसरी जगह शादी करवा दो।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!