WORLD NEWS

रनवे पर प्लेन और ट्रक की टक्कर ट्रक को रौंदता चला गया; विंग में आग लगी, लेकिन बाल-बाल बच गए 108 लोग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रनवे पर प्लेन और ट्रक की टक्कर ट्रक को रौंदता चला गया; विंग में आग लगी, लेकिन बाल-बाल बच गए 108 लोग

पेरू की राजधानी लीमा के एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। रनवे पर फायर बिग्रेड का एक ट्रक प्लेन से जा टकराया। इस हादसे में ट्रक में सवार दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई, लेकिन यह अच्छा रहा कि इसमें सवार यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

पहले जानते हैं एक्सीडेंट कैसे हुआ…

लीमा के जॉर्ज चावेज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर LATAM एयरलाइंस की फ्लाइट टेकऑफ कर रही थी। तभी रनवे पर सामने से एक ट्रक आ रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच दूरी काफी थी। जैसे ही विमान पास आया ट्रक ड्राइवर ने बचने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

प्लेन ट्रक को रौंदता चला गया। विमान का एक विंग जमीन से घिसटा और उसमें आग लग गई। विमान में 102 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर सवार थे। सभी बाल-बाल बच गए।

ट्रक से टकराने के बाद प्लेन रनवे पर कुछ दूर तक दौड़ता रहा।

प्लेन में बैठे एक यात्री ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इसमें देखा जा सकता है कि विंग जमीन से टकराया जिससे आग लग गई।

प्लेन में बैठे एक यात्री ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इसमें देखा जा सकता है कि विंग जमीन से टकराया जिससे आग लग गई।

कुछ देर के लिए एयरपोर्ट बंद रहा
एयरपोर्ट के एक अफसर ने बताया कि हादसे के बाद एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन कुछ वक्त के लिए सस्पेंड कर दिए गए। हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। हमने तुरंत कार्रवाई कर सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हादसे के बाद की तस्वीरें…

हादसे के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई।

हादसे के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई।

दमकलकर्मियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान आस-पास काला धुआं दिखाई दिया।

दमकलकर्मियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान आस-पास काला धुआं दिखाई दिया।

आग काफी भयानक थी। हालांकि, थोड़ी देर में आर पर काबू पर लिया गया।

आग काफी भयानक थी। हालांकि, थोड़ी देर में आर पर काबू पर लिया गया।

ये हादसे के बाद की तस्वीर है। सभी 102 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

ये हादसे के बाद की तस्वीर है। सभी 102 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!