DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

आवा द्वारा जयपुर में आयोजित जवाहर कला केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय लिटरेरी फेस्टिवल में कवियित्री इन्दु तोमर ने अपनी कविताओं से बांधा समां

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अभिव्यक्ति सीजन 2 की शानदार सफलता और आवा के खूबसूरत प्रयास के तत्वाधान में आवा के द्वारा जयपुर के जवाहर कला केंद्र में तीन दिवसीय लिटरेरी फेस्टिवल आयोजित किया गया, जहां कार्यक्रम का आरम्भ आवा प्रेसिडेंट श्रीमती अर्चना पांडे के द्वारा किया गया, वहीं भूतपूर्व आवा प्रेसिडेंट श्री मती वीना नरवणे भी साथ में मौजूद थी। सम्पूर्ण भारत के अलग अलग कोने से आर्मी वाइव्स ने हिस्सा लिया, और अपनी लेखनी और वाणी के अनोखे संगम के द्वारा हर किसी का मन मोह लिया।
तीन दिवसीय चलने वाले लिटरेरी फेस्टिवल में प्रथम दिन ही होने वाले पैनल डिस्कशन नगमा-ए-जिंदगी में पैनलिस्ट के रूप राजस्थान के बाड़मेर से पधारी कवियित्री इन्दु तोमर (एडवोकेट) ने अपनी कविताओं और अपनी मुस्कुराहट से सभी का दिल जीत लिया जो कि इमोशनल हेल्थ पर अपने मोटिवेशनल talks और youtube चैनल सोच:the voice में talks के द्वारा इस सोसाइटी में बदलाव लाने का भरसक प्रयास कर रही है।
इन्दु जी ने बताया कि नगमा-ए-जिंदगी में किस प्रकार से उनकी साथी और सीनियर पैनलिस्ट कवियित्री श्री मती कृष्णलता सिंह, श्री मती किरन परमार, श्री मती मंजू एहलावत ने जिन्दगी के अहम मुद्दों पर बात की और अपनी रचनाओं को सभी के साथ साझा किया और इस कार्यक्रम की मॉडरेटर के रूप में डॉ. क्षितीजा सिंह ने अपने बेहतरीन अंदाज़ में बखूबी अपनी रचना के द्वारा भी सभी का मन मोह लिया।
लिटरेरी फेस्टिवल में बॉलीवुड के रणविजय सिंह, कुमुद मिश्रा, रूबल शेखावत, नीति पलटा जैसे प्रसिद्ध कलाकार मौजूद थे। यहाँ कई पुस्तकों का विमोचन हुआ एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रीजनल आवा प्रेसिडेंट मिसेज रवनीत भिंडर को सभी ने आभार प्रदर्शित भी किया। साहित्यिक क्षेत्र में आवा के द्वारा उठाया गया यह सराहनीय कदम साबित हुआ है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!