DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

पाकिस्‍तानी सेना ने नए आर्मी चीफ के लिए भेजे 6 नाम, जानें किसे मिल सकती है सबसे ताकतवर कुर्सी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पाकिस्‍तानी सेना ने नए आर्मी चीफ के लिए भेजे 6 नाम, जानें किसे मिल सकती है सबसे ताकतवर कुर्सी

Pakistan New Army Chief Appointment: पाकिस्‍तान में नए आर्मी चीफ की नियुक्ति अगले कुछ घंटों में हो सकती है। पाकिस्‍तानी सेना ने 6 नाम भेज दिए हैं और अब शहबाज शरीफ सरकार को इनमें से एक नाम को चुनकर उन्‍हें नया आर्मी चीफ बनाना होगा। माना जा रहा है कि शहबाज अपनी पसंद के व्‍यक्ति को नया चीफ बना सकते हैं।

imran-pakistan-Army-Chief
पाकिस्‍तान में नए आर्मी चीफ बन सकते हैं आसिम मुनीर, टेंशन में इमरान

हाइलाइट्स

  • बाजवा की जगह पर नए आर्मी चीफ की नियुक्ति के लिए सेना मुख्‍यालय ने 6 नाम भेज दिए हैं
  • पाकिस्‍तानी सेना के प्रवक्‍ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने इसकी घटनाक्रम की पुष्टि की है
  • बताया जा रहा है कि इस लिस्‍ट में इमरान के विरोधी आसिम मुनीर और समर्थक जनरल फैज दोनों हैं

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा की जगह पर नए आर्मी चीफ की नियुक्ति के लिए सेना मुख्‍यालय की ओर से रक्षा मंत्रालय को 6 नाम भेज दिए गए हैं। पाकिस्‍तानी सेना के प्रवक्‍ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि इस लिस्‍ट में लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर, साहिर शमशाद, अजहर अब्‍बास, नौमान महमूद, फैज हामिद और मुहम्‍मद आमिर शामिल हैं। शहबाज सरकार की पहली पसंद आसिम मुनीर बताए जा रहे हैं वहीं इमरान की कोशिश है कि जनरल फैज नए आर्मी चीफ बनें।

पाकिस्‍तानी सेना ने बताया कि 6 सबसे वरिष्‍ठ अधिकारियों के नाम भेजे गए हैं। पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने नाम भेजे जाने की पुष्टि की है और कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में स्थित रक्षा मंत्रालय में समरी मिल गई है। इसी समरी में 6 नाम भेजे गए हैं। इससे पहले पाकिस्‍तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने उन मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया था जिसमें कहा गया था कि पीएमओ को समरी मिल गई है। हालांकि अब इसको भेजने की खुद सेना ने पुष्टि कर दी है।

पाकिस्‍तान में आर्मी चीफ को लेकर कई दिनों से संग्राम
रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने संसद में संकेत दिया था कि अगले 3 दिनों के अंदर पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख की नियुक्ति का ऐलान हो जाएगा। उन्‍होंने कहा, ‘अगले 3 दिनों में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।’ पाकिस्‍तान में पिछले कई दिनों से सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर जंग जैसे हालात हैं। पाकिस्‍तान में अप्रत्‍यक्ष तौर पर सेना प्रमुख ही यह फैसला करता है कि प्रधानमंत्री पद पर कौन रहेगा। यही वजह है कि इमरान खान और शहबाज शरीफ दोनों ही अपनी पसंद का आर्मी चीफ बनाना चाहते हैं।

Pakistan-New-Army-Chief

पाकिस्‍तानी सेना ने 6 नाम भेजे, इमरान के करीबी जनरल फैज भी शामिल
पाकिस्‍तान में नए आर्मी चीफ को 29 नवंबर को प्रभार संभालना है और उसी दिन जनरल बाजवा रिटायर हो जाएंगे। जनरल बाजवा पिछले 6 साल से आर्मी चीफ की कुर्सी पर कब्‍जा करके बैठे हुए थे। इन 6 वर्षों में पाकिस्‍तान के कई प्रधानमंत्री बदल गए। इस बीच रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आफिस का मानना है कि एक बार नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के बाद राजनीतिक क्षेत्र में हो रहा हंगामा शांत हो जाएगा, जिसके बाद वे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान से निपटेगी, जिन्होंने अपने समर्थकों से शनिवार को रावलपिंडी में धरना देने का आह्वान किया है।

लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर रेस में सबसे आगे!
किसी लोकतांत्रिक देश के लिए आर्मी चीफ की तैनाती एक छोटा मुद्दा है लेकिन पाकिस्‍तान में आर्मी चीफ को लेकर हमेशा से हायतौबा मचती रही है। इसकी वजह यह है कि जब से पाकिस्‍तान आजाद हुआ है, तब से सेना ने प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष तरीके से शासन किया है। भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व अधिकारी रामनाथन कुमार का मानना है कि लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को पाकिस्‍तान का अगला आर्मी चीफ बनाया जा सकता है। मुनीर ने सेना की खुफिया ईकाई और आईएसआई दोनों का काम संभाला है जो अपने आप में दुर्लभ होता है। आसिम मुनीर और इमरान खान के बीच संबंध ठीक नहीं है और शहबाज शरीफ इसका फायदा उठाना चाहेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!