DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र में भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन:उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों को सहायता प्रदान कराने में एक बड़ी सफलता

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र में भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन:
उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों को सहायता प्रदान कराने में एक बड़ी सफलता

39 जी.टी.सी. में मुख्यालय मध्य भारत एरिया के तत्वाधान में 02 मार्च 2024 को आयोजित भव्य एक्स-सर्विसमैन रैली का सफल समापन हुआI यह रैली भूतपूर्व सैनिकों के उत्थान, सहायता और समर्थन के लिए आयोजित की गई थीI

इस रैली में भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिवारजनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, रैली के दौरान भूतपूर्व सैनिकों की विविध जरूरतों और मामलों पर एक मंच के रूप में कार्य किया गयाI स्पर्श सहायता केंद्र, चिकित्सीय सहायता, कौशल विकास और वीर नारियों को सम्मान इस रैली की मुख्य झलकियाँ थीI रैली में प्रदान कराई जा रही सुविधाओं का मुख्य लक्ष्य भूतपूर्व सैनिकों को जरूरी सेवाओं से अवगत कराना और उन्हें विविध सहायताएं प्रदान करना थाI एक्स-सर्विसमैन सेल हमारे भूतपूर्व सैनिकों कि विविध जरूरतों को पूरा करने के लिए सेवाओं कि एक विस्तृत श्रृंखला पेश करते हुए आशा और समर्थन की किरण के रूप में खड़ा हैI

इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में ले. जनरल पी.एस. शेखावत, अति विशिष्ट सेवा मैडल, सेना मैडल, जी.ओ.सी. मध्य भारत एरिया की गरिमामय उपस्थिति रही। रैली में मेजर जनरल जे.एस. बैंसला, सेना मैडल, जी.ओ.सी. पूर्व यूपी एवं एमपी सब एरिया व ब्रिगेडियर अनिर्बान दत्ता, सेना मैडल, कमांडेंट 39 जी.टी.सी. भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम का महत्व बढायाI इस महान रैली में सीनियर वेटरन मेजर जनरल अशोक कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) और सुबेदार अनवरुद्दीन (सेवानिवृत्त) भी उपस्थित थे।

रैली का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों को यह सन्देश देना था कि हमें उनकी चिंता है व उनके द्वारा किये गये बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगाI इसके अलावा रैली का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों की शिकायतों का समाधान करना, उन्हें नौकरी के अवसर प्रदान करना, और उनके लिए उपलब्ध विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है, जिस उद्देश्य को हासिल कर लिया गयाI

रैली के दौरान मुख्य अतिथि ने भूतपूर्व सैनिकों कि समस्याओं को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जायेगाI एक्स-सेर्विसमन रैली ने ना सिर्फ पूर्व सैनिकों और अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण निर्देशों का स्वागत किया बल्कि पूर्व सैनिकों के साथ सहयोग और एकजुटता बढाने का मार्ग भी प्रशस्त कियाI इस रैली ने वेटरन्स को अपनी चिंताओं को व्यक्त करने, आवश्यक संसाधनों तक पहुँचने और साथियों के बीच सोहार्द की भावना को बढाने के लिए एक मंच प्रदान कियाI

मध्य भारत एरिया ने रैली को सफल बनाने के लिए उनके समर्थन और योगदान के लिए प्रतिभागियों, वालंटियर्स व स्टेकहोल्डर्स के प्रति हार्दिक आभार प्रकट कियाI

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!