4 युवकों ने कार पर बरसाए ताबड़तोड़ डंडे, VIDEO:आरोपी-पीड़ित दोनों गायब; पुलिस बोली- सिर्फ शीशे तोड़े, मारपीट नहीं हुई
रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) पर शेयर किए गए एक वीडियो ने दौसा पुलिस को सतर्क कर दिया। वीडियो में कुछ बाइक सवार लड़के एक कार पर ताबड़तोड़ डंडे बरसाते दिख रहे थे। वीडियो दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र का बताया जा रहा था।
एक्स पर दौसा पुलिस से घटना को लेकर सवाल किया गया तो पोस्ट पर दौसा पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वीडियो की जांच कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस में रिपोर्ट नहीं दी है। आरोपी और पीड़ित दोनों की कोई सूचना नहीं है।
दैनिक भास्कर की टीम ने जब पड़ताल की तो पता चला कि वीडियो बांदीकुई थाना क्षेत्र के गूलर गांव के पास का है। टीम गूलर गांव पहुंची और दुकानदारों को वीडियो दिखा कर घटना के बारे में जानकारी ली।
सिर्फ कार के शीशे तोड़े, आपस में मारपीट नहीं हुई
गूलर गांव के बाहर सड़क किनारे स्टेशनरी की दुकान करने वाले विजय कुमार ने बताया- घटना शनिवार दोपहर की है। करीब 3:30 बजे यहां पर एक कार आकर खड़ी हुई थी। इसके 5 मिनट बाद दो बाइकों पर चार लड़के आए। उनके हाथों में डंडे थे।
उन्होंने कार पर डंडे बरसाना शुरू कर दिया। युवकों ने कार के शीशे तोड़ दिए। करीब 10 मिनट के बाद युवक भाग गए। विजय कुमार ने बताया कि कार में सिर्फ ड्राइवर ही था। हमले के बारे में जब कार ड्राइवर से पूछा, तो उसने कोई जानकारी नहीं दी।
किसी ने पुलिस थाने में शिकायत नहीं दी
बांदीकुई थाना इंचार्ज बृजेश कुमार ने बताया- मामला बांदीकुई का ही है। युवकों ने सिर्फ शीशे फोड़े, कार सवार से मारपीट नहीं की। बांदीकुई थाने आकर किसी ने भी शिकायत नहीं दी है।
Add Comment