DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

40 हजार करोड़ की ड्रग्स के पीछे दाऊद इब्राहिम, ISI और लश्कर-ए-तैयबा, अहम कड़ी है हाजी सलीम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*40 हजार करोड़ की ड्रग्स के पीछे दाऊद इब्राहिम, ISI और लश्कर-ए-तैयबा, अहम कड़ी है हाजी सलीम*

Biggest drug consignment recovery in raid by an Indian agency. Indian Navy, Coast Guards and NCB


40 हजार करोड़ की ड्रग्स के पीछे लश्कर ए तैयबा को मास्टरमाइंड बताया गया है. इसमें आरोपी हाजी सलीम के लिंक आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के आतंकी शाजीदुल्ला से जुड़े पाए गए हैं. शाजीदुलला जम्मू कश्मीर में कई आतंकी वारदातों और पाकिस्तान से आतंकियों की जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कराने का भी मास्टरमाइंड रहा है.


नई दिल्‍ली: अरब सागर से पकड़ी गई 40 हजार करोड़ की ड्रग्स के पीछे मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम, पा‍किस्‍तान की खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर ए तैयबा का गठजोड़ सामने आया है जबकि इसमें सबसे अहम कड़ी हाजी सलीम को बताया गया है. दरअसल नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB), इंडियन नेवी कोस्ट गार्ड के ऑपरेशन समुद्रगुप्त की तफ्तीश के दौरान बेहद ही खतरनाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है. इसमें आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का कनेक्शन सामने आया है.
एनसीबी डीडीजी ऑपरेशन संजय सिंह ने बताया कि ड्रग्‍स माफिया समुद्र के रास्‍ते अपना कारोबार चला रहे हैं, इस जानकारी के बाद कई खुफिया एजेंसियों को सतर्क किया गया. इसके जब सोर्स से इनपुट मिला तो कार्रवाई की गई और ड्रग्‍स बरामद किया गया. वहीं, खुफिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ISI, D कंपनी और लश्कर का मिक्स कॉकटेल भारत के खिलाफ नार्को टेरर के जरिये बड़ी तबाही और देश का माहौल खराब करने के मंसूबों में जुटा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 हजार करोड़ की ड्रग्स जिसमें खासकर हेरोइन बरामद होने का साफ संकेत है कि किस तरह दुबई रूट्स के ड्रग्स की कमाई का हिस्सा हवाला के जरिये पाकिस्तान पहुंच रहा है जहां न केवल उस पैसे का इस्तेमाल पाक ISI बल्कि D कंपनी और लश्कर ए तैयबा भी कर रहा है.
*हाजी सलीम, पाकिस्तान में लश्कर से लगातार ड्रग्स डीलिंग करता रहा है*
खुफिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ड्रग्‍स माफिया हाजी सलीम, पाकिस्तान में लश्कर के बड़े कमांडरों से लगातार ड्रग्स डीलिंग की मीटिंग करता रहा है. सुरक्षा एजेंसियों ने उसके एक वीडियो कॉल को भी इंटरसेप्ट किया था. हाजी सलीम की दुबई ट्रिप की तमाम जानकारी भारत की सेंट्रल एजेसिंयों के पास मौजूद हैं. ड्रग्स की खेप के साथ कोच्चि से गिरफ्तार पाकिस्तान नागरिक फिलहाल न्यायिक हिरासत में है, जिससे सोमवार से भारत की एजेंसियां पूछताछ शुरु करेंगी.
*कौन है ड्रग्स माफिया हाजी सलीम*
ड्रग्स माफिया हाजी सलीम, पाकिस्तान ISI और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी है. दरअसल हाजी सलीम ईरान, अफ़ग़ानिस्तान और बलूचिस्तान (पाकिस्तान) से ड्रग्स सिंडिकेट को ऑपरेट करता है. हाजी सलीम कराची से ऑपरेशन देखता है, जो बेहद तेज दिमाग है. एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक हाजी सलीम के बॉडी गार्ड्स कराची में एके-47 और अन्य घातक हथियार से सलीम की सुरक्षा को देखते हैं. इंटरनेशनल सूत्रों के मुताबिक हाजी सलीम कई बार कराची में स्थित किल्फ्टन रोड दाऊद के ठिकाने पर ड्रग्स कारोबार की मीटिंग करने आता जाता रहा है. सलीम अपने साथ कुछ सैटेलाइट फोन भी रखता है, जिसके जरिए वो पाकिस्तान से लेकर मालदीव के समुद्री इलाकों तक अपना ऑपरेशन ऑपरेट  करता है. सलीम बलोच हेरोइन में डील करता है और अपने सप्लायर्स से ड्रग्स के बदले आने वाला पैसा  हवाला के ज़रिए लेता है.
*गुजरात पोर्ट से बरामद करोड़ों की हेरोइन मामले भी सलीम का कनेक्‍शन*
एजेंसी के मुताबिक़, सितंबर, 2022 में गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से जो बरामद करोड़ों की हेरोइन मामले में गिरफ़्तार कुछ लोगों ने सलीम को हवाला के जरिये पैसे भेजे थे. सलीम बलोच ख़ास क़िस्म के कोड वर्ड का इस्तेमाल करता है. ताकि उसका नाम सीधे तौर पर किसी एजेंसी के रडार पर न आए. इसमें पाकिस्तान में पैक होने वाली हर ड्रग्स के पैकेट पर एक कोड लिखा होता है, जिससे उसके गिरोह को पता चल सके कि ये उसी का माल है. सलीम के ड्रग्स  कोड वर्ड  ‘777’, ‘999’, ‘उड़ते घोड़े’ का साइन’, ‘21 राजाओं’ का सिंबल होता है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!