NATIONAL NEWS

रावलपिंडी से अमृतसर सिर्फ 4 रुपये में, पाकिस्तान से भारत का यह ट्रेन टिकट आपको चौंका देगा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रावलपिंडी से अमृतसर सिर्फ 4 रुपये में, पाकिस्तान से भारत का 1947 का यह ट्रेन टिकट आपको चौंका देगा

भारत और पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी जगजाहिर है। लेकिन, एक समय ऐसा था, जब भारत और पाकिस्तान के लोग एक दूसरे के देश में ट्रेन से आसानी से जा सकते थे। ऐसे ही जमानेे का एक ट्रेन टिकट इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस ट्रेन टिकट की कीमत की सोशल मीडिया में खूब चर्चा भी है।

India Pakistan Train
1947 में भारत और पाकिस्तान का रेल टिकट

हाइलाइट्स

  • 1947 का पाकिस्तान से भारत का ट्रेन टिकट वायरल
  • रावलपिंडी से अमृतसर का ट्रेन किराया मात्र 4 रुपये
  • आजादी के वक्त हुए विस्थापन का बताया जा रहा टिकट

इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के आजादी के शुरुआती दिनों का एक रेलवे टिकट सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। यह टिकट पाकिस्तान के रावलपिंडी और अमृतसर के बीच ट्रेन यात्रा का है। रावलपिंडी से अमृतसर के बीच की दूरी 276 किमी है। इस रेलवे टिकट पर कुल नौ लोगों के नाम लिखे हैं। लेकिन, इसकी कीमत ने लोगों के बीच कौतूहल पैदा कर दी है। उस समय नौ लोगों के लिए पाकिस्तान के रावलपिंडी से भारत के अमृतसर की रेल टिकट की कीमत केवल 36 रुपये और 9 आने थी। लोग इसकी तुलना वर्तमान में टिकटों की कीमत से कर रहे हैं।

17 सितंबर 1947 का है यह ट्रेन टिकट

इस वायरल ट्रेन टिकट को पाकिस्तान रेल लवर्स नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया था। यह रेल टिकट 17 सितंबर 1947 को खरीदा गया था। स्टैंप पूरी तरह से एक पेन का उपयोग करके हाथ से बनाया गया था। टिकट में यह भी लिखा है कि यह एसी-3 कोच के लिए है। लोगों ने पोस्ट में कमेंट किया कि आजादी से पहले पाकिस्तान में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जोन था। कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि टिकट किसी विदेशी नागरिक का है। वैसे पहले पाकिस्तान से भारत का टिकट खरीदना आसान हुआ करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

Train ticket

बंटवारे में पाकिस्तान से भारत आए परिवार का हो सकता है टिकट

पाकिस्तान को 14 अगस्त और भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी। इस दौरान हुए बंटवारे के कारण करोड़ों लोग पाकिस्तान से भागकर भारत आ गए थे। संभावना है कि यह टिकट इनमें से ही किसी एक का हो सकता है। कुछ यूजर्स का मानना है कि इस टिकट को किसी अमीर परिवार ने खरीदा होगा। वहीं, कुछ यूजर्स ने कमेंट किया है कि उस समय के मुकाबले यह टिकट काफी महंगा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!