NATIONAL NEWS

यह घटना फिल्म जैसी , नहीं मिली फिरौती की रकम तो किडनैपर्स ने नाबालिग को बस में बैठाया, फिर…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

यह घटना फिल्म जैसी , नहीं मिली फिरौती की रकम तो किडनैपर्स ने नाबालिग को बस में बैठाया, फिर…

Tonk kidnapping News : राजस्थान के टोंक जिले में एक नाबालिग का अपहरण के कई दिनों बाद तक फिरौती नहीं मिलने और पुलिस के खोजबीन तेज होने पर किडनैपर्स ने नाबालिग को छोड़ दिया । किडनैपर्स ने बच्चे को बस में बैठाकर रवाना कर दिया। इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बच्चे को अपनी कस्टडी में ले लिया।

Rajasthan police

टोंक : राजस्थान के टोंक जिले के अलीगढ़ थाना क्षेत्र के देवली गांव से हैरान करने वाले मामले का खुलासा हुआ है। यहां कुछ दिनों पहले एक नाबालिग का अपहरण किया गया था। लेकिन जब इस अपहरण के बाद बदमाशों को फिरौती नहीं मिलनी तो उन्होंने उसे पर छोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने बाकायदा नाबालिग को रोडवेज बस में बिठा कर रवाना किया। बस से नाबालिग सोंप थाना क्षेत्र के आमली रोड पर बस पर उतरा।इसकी जानकारी पर पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब किया।

बोलेरो कार में बिठाकर कई जगह घुमाते रहे

अलीगढ़ थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि नाबालिग किरोड़ी लाल पुत्र ओम प्रकाश मीणा 18 जनवरी को शाम को अपने मित्र कमलेश मीणा के साथ बाइक से उनियारा जा रहा था। इस दौरान उनियारा से एक किलोमीटर पहले ही बोलेरो में सवार कुछ चार पांच लोगों ने किरोड़ी का अपहरण कर उसे बोलेरो कार में बिठा लिया। इस दौरान आरोपी नाबालिग को बिठाकर मध्यप्रदेश ले जाने की फिराक में थे। आरोपी नाबालिग को बिठाकर इधर-उधर घुमाते रहे।

फिरौती नहीं मिलने से छोड़ा नाबालिग को

नाबालिग के अपहरण के बाद क्षेत्र में ग्रामीणों का आक्रोश लगाता बढ़ता जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने भी नाबालिग की तलाश के लिए जोर शोर से अभियान शुरू कर दिया। पुलिस की कार्रवाई के दबाव को देखकर कर आरोपी घबरा गए। इस दौरान अपहरणकर्ता परिजनों की ओर से फिरौती की राशि नहीं मिलने और हताश हो गए। बाद में उन्होंने किरोड़ी लाल को छोड़ने का फैसला किया और बस में बैठाकर रवाना कर दिया।

सदमें के कारण डरा हुआ है नाबालिग

थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि नाबालिग से पुलिस ने जानकारी करने काप्रयास किया। लेकिन नाबालिग अभी अपहरण की घटना से सदमे में है। ऐसी स्थिति में वह पुलिस को कुछ भी नहीं बता पा रहा है। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित को इटावा से रोडवेज बस में बिठा कर रवाना किया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही पीड़ित से भी जानकारी जुटाने का लगातार प्रयास कर रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!