DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

‘इमरान PM रह जाते तो आज न होता पाकिस्तान… सऊदी प्रिंस के लिए कही थी अपमानजनक बात’, बाजवा के खुलासे से हड़कंप

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

‘इमरान PM रह जाते तो आज न होता पाकिस्तान… सऊदी प्रिंस के लिए कही थी अपमानजनक बात’, बाजवा के खुलासे से हड़कंप

Pakistan Imran Khan Bajwa: पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। बाजवा ने कहा है कि इमरान खान की सरकार पाकिस्तान के लिए खतरा थी। अगर इमरान खान की सरकार सत्ता में रह जाती तो आज पाकिस्तान न होता। उन्होंने बातचीत में कई बड़े खुलासे किए हैं।

imran bajwa
बाजवा ने इमरान खान पर लगाए आरोप।

हाइलाइट्स

  • कमर जावेद बाजवा ने इमरान को लेकर निशाना साधा है
  • उन्होंने कहा कि इमरान खान देश के लिए एक खतरा थे
  • बाजवा ने कहा कि अगर इमरान सत्ता में होते तो आज पाकिस्तान न होता

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी (PTI) को देश के लिए खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि अगर पीटीआई के लीडर इमरान खान प्रधानमंत्री बने रहते तो पाकिस्तान बर्बाद हो गया होता। कमर जावेद बाजवा से पाकिस्तानी पत्रकार जावेद चौधरी ने बातचीत की थी। बातचीत का अंश एक संपादकीय में छपा है। इस दौरान बाजवा ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया। उन्होंने इमरान पर आरोप लगाया कि ‘प्रधानमंत्री रहते हुए इमरान खान ने एक कैबिनेट मीटिंग के दौरान सऊदी के क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को लेकर पंजाबी में बेहद आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था।’

उन्होंने आगे कहा कि इस बारे में इमरान खान के एक मंत्री ने ही सऊदी के राजदूत से चुगली कर दी थीं। हालांकि बाजवा ने उस मंत्री का नाम नहीं बताया। जावेद चौधरी ने जब बाजवा से पूछा कि क्या उन्होंने पिछले साल अप्रैल में इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के बाद संसद से इस्तीफा देने से रोका था? चौधरी के मुताबिक बाजवा ने इस पर हां में जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें कहा कि आप सिर्फ एक मैच हारे हैं, अभी पूरी सीरीज बाकी है।’ इमरान खान की सरकार गिराने के आरोपों को बाजवा ने साफ तौर पर मना कर दिया।

इमरान ने नहीं मानी बात

बाजवा ने कहा कि उन्होंने इमरान खान को नेशनल असेंबली से इस्तीफा न देने की सलाह दी थी। उन्होंने इसके लिए बांग्लादेश में खालिदा जिया का उदाहरण दिया, जिन्होंने संसद से इस्तीफ दे दिया था और बाद में उन्हें राजनीतिक रूप से नुकसान झेलना पड़ा। बाजवा ने कहा कि उन्होंने इमरान को सरकार बनाने की संभावनाओं पर जोर दिया। लेकिन इमरान ने उनके मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया।

‘देश को खुद से ऊपर समझा’

बाजवा से जब इमरान की सरकार को गिराने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र दोष सिर्फ ये है कि उन्होंने सरकार को नहीं बचाया। इमरान चाहते थे कि वह उनकी सरकार को बचाएं। चौधरी ने जब यह पूछा कि आखिर बाजवा ने सरकार को क्यों नहीं बचाया, जबकि अतीत में वह ऐसा कर चुके हैं तो उन्हें जवाब दिया कि उन्होंने देश की भलाई के लिए ऐसा किया। बाजवा ने कहा, ‘अगर मैंने अपने हित में काम किया होता तो खान का समर्थन करता और सम्मान के साथ रिटायर होता। लेकिन मैंने देश की भलाई को अपनी इज्जत से ज्यादा महत्वपूर्ण समझा।’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!