NATIONAL NEWS

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद हो सीट बंटवारा:CWC में कांग्रेस नेताओं की मांग, कहा- परफॉर्मेंस अच्छा रहा तो ज्यादा सीटें मांग सकेंगे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद हो सीट बंटवारा:CWC में कांग्रेस नेताओं की मांग, कहा- परफॉर्मेंस अच्छा रहा तो ज्यादा सीटें मांग सकेंगे

हैदराबाद

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग 16-17 सितंबर को हैदराबाद में हुई। - Dainik Bhaskar

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग 16-17 सितंबर को हैदराबाद में हुई।

I.N.D.I.A गठबंधन के सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा इस साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद की जाए। हैदराबाद में 16-17 सितंबर को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पार्टी हाईकमान से इसकी मांग की है।

सूत्रों के हवाले से बताया कि यह मांग करने वाले ज्यादातर नेता उन राज्यों से हैं, जहां कांग्रेस का सीधा मुकाबला I.N.D.I.A गठबंधन की दूसरी पार्टियों से है। इन नेताओं को भरोसा है कि पार्टी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में अच्छा परफॉर्म करेगी, जिससे वे सीट शेयरिंग के दौरान मजबूत स्थिति में रहेंगे।

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में इस साल के आखिरी में चुनाव होने हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने अब तक तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन संभावना है कि अगले महीने के पहले हफ्ते में इसका ऐलान हो जाए।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में शामिल सभी नेताओं ने ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में शामिल सभी नेताओं ने ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।

माकन समेत कई नेताओं ने AAP का विरोध किया
पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, प्रवक्ता अलका लांबा और प्रताप सिंह बाजवा समेत दिल्ली और पंजाब के कुछ नेताओं ने आम आदमी पार्टी (AAP) के व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आप नेता पार्टी पर हमले कर रहे हैं और पार्टी नेताओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी उन राज्यों में चुनाव लड़ने की घोषणा कर रही है, जहां कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में है। वहां AAP कांग्रेस नेताओं पर हमले कर रही है। उन्होंने मांग की कि यह बंद होना चाहिए।

पंजाब के नेता AAP के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि वे पंजाब में AAP के साथ गठबंधन करने के पक्ष में नहीं हैं, क्योंकि वहां उनके नेताओं पर निशाना साधा जा रहा है। पार्टी हाईकमान ने इस मामले पर अलग से चर्चा करने की बात कही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आश्वासन दिया कि दूसरी पार्टियों के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा स्टेट यूनिट्स की सलाह पर ही की जाएगी।

मीटिंग के दौरान राहुल गांधी से चर्चा करते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे।

मीटिंग के दौरान राहुल गांधी से चर्चा करते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे।

अखिलेश-केजरीवाल सितंबर अंत तक चाहते हैं सीट शेयरिंग
I.N.D.I.A गठबंधन हर लोकसभा क्षेत्र में NDA के खिलाफ एक संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने की दिशा में काम कर रहा है। लेकिन इसमें कुछ दिक्कतें भी हैं। पंजाब, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों में सीट शेयरिंग पर एक राय नहीं बन रही है। AAP के अरविंद केजरीवाल और SP के अखिलेश यादव चाहते हैं कि सितंबर अंत तक सीटों का बंटवारा हो जाए।

मीटिंग में पार्टी लीडरशिप ने कांग्रेस और I.N.D.I.A गठबंधन दोनों को मजबूत बनाने पर जोर दिया। इस पर कुछ नेताओं ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन को मजबूत बनाने में कांग्रेस को नुकसान नहीं होना चाहिए।

कांग्रेस से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

राहुल ने तेलंगाना की जनता को 6 गारंटियां दीं; कहा- 100 दिन के अंदर हट जाएगी BRS सरकार

कांग्रेस ने तेलंगाना की जनता को 6 गारंटियां दीं। राहुल और सोनिया गांधी ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही ये सभी वादे पूरे हो जाएंगे।

कांग्रेस ने तेलंगाना की जनता को 6 गारंटियां दीं। राहुल और सोनिया गांधी ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही ये सभी वादे पूरे हो जाएंगे।

राहुल गांधी ने हैदराबाद के रंगारेड्डी में 17 सितंबर को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- 100 दिन के अंदर BRS की सरकार यहां से हट जाएगी। इसे कोई नहीं रोक सकता। चाहे BJP, चाहे ओवैसी की पार्टी।

राहुल ने तेलंगाना की जनता को 6 गारंटियां दीं। उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा।

इसके अलावा महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त सफर की व्यवस्था की जाएगी। राज्य के हर नागरिक को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!