Weather Forecast

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में आज बारिश और ओले, 30 KM की रफ्तार से चलेगी हवाएं, जानें कहां बरसेंगे बादल

TIN NETWORK
TIN NETWORK

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में आज बारिश और ओले, 30 KM की रफ्तार से चलेगी हवाएं, जानें कहां बरसेंगे बादल

राजस्थान में अगले दो दिन मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने से प्रदेश में बारिश और ओले गिरने की प्रबल संभावना बनी हुई है। इसी के साथ ठंडी हवाओं का दौर भी जारी रहेगा जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में मौसम परिवर्तन अगले दो दिन दिखाई देगा।

जयपुर : राजस्थान में मौसम (Rajasthan Weather News ) को लेकर मौसम विभाग की ओर से नया अपडेट जारी किया गया है। प्रदेश में 26-27 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके चलते जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में बादलों की गरज होने और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है। यानी आज और कल दोनों दिन मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। प्रदेश में तापमान में लगातार हो रही गिरावट से अब ठंड बढ़ गई है और ऐसे में अगले दो दिन बारिश और ओले की गिरने से तापमान में और परिवर्तन आएगा और कड़ाके की ठंड पड़ती हुई नजर आएगी।

26-27 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार,एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दक्षिणी राजस्थान के जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में 25 नवंबर की रात्रि के समय से ही कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई है। बारिश का यह दौर अगले दो दिन और जारी रहेगा। इसी के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलती हुई नजर आएंगी। जिसका सीधा असर तापमान पर पड़ेगा।

इन 5 संभागों में बारिश के साथ ओले की संभावना

26 नवंबर को अरब सागर की खाड़ी से हवाओं के साथ उपयुक्त नमी सप्लाई होने से इस तंत्र का का सर्वाधिक असर रविवार को होने की संभावना है। इसके प्रभाव से जोधपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने और एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।

प्रदेश में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां 27 नवंबर को कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है।
28 नवंबर से तंत्र का असर धीरे-धीरे कमजोर होने से मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Google News
error: Content is protected !!