9 क्विंटल डोडा पोस्त की तस्करी में वांछित आरोपी को दस्तयाब कर एमपी पुलिस को सौंपा
नागौर 01 अप्रेल। मध्य प्रदेश के जिला नीमच में थाना जीरन के एनडीपीएस मुकदमे में 1 साल से फरार चल रहे तस्कर अब्दुल रजाक पुत्र इस्माइल (33) निवासी गांव रूण थाना कुचेरा को कुचेरा थाना पुलिस ने दस्तयाब कर एमपी पुलिस को सौंप दिया। आरोपी तस्कर 9 क्विंटल डोडा पोस्त की तस्करी में करीब 1 साल से वांछित चल रहा था।
नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 29 मई 2021 को थाना जीरन जिला नीमच पुलिस की टीम ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली से 9.05 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त कर मंदसौर निवासी तस्कर गोविंद पंवार को गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण में अब्दुल रज्जाक निवासी गांव रूण वांछित चल रहा था। थानाधिकारी जीरन द्वारा कुचेरा थाना अधिकारी को सूचना दिए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा व सीओ मुण्डवा विजय कुमार सांखला के सुपर विजन एवं थानाधिकारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
शुक्रवार को थाना जीरन से एक टीम नागौर में थाना कुचेरा पहुंची। थाना पुलिस ने आसूचना एकत्रित कर पता लगाया कि आरोपी अब्दुल रजाक अपने गांव में ही है। आसूचना पर दबिश देकर आरोपी तस्कर को उसके गांव रूण से टीम ने दस्तयाब किया और नीमच पुलिस को सौंप दिया।
———-
Add Comment