
90 करोड़ रुपए खर्च होंगे कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब के निर्माण पर, इस क्लब के निर्माण हेतु विधायक नगर (पूर्व) की भूमि में से 4 हजार 949 वर्ग मीटर भूमि आरक्षित की गई, आयुक्त ने बताया कि CM के निर्देश पर मंडल की टीम दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब का अध्ययन करने गई थी, राजस्थान के वास्तुशिल्प की झलक दिखेगी कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में, पुस्तकालय, रीडिंग रूम, योगासन के लिए स्थान, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट, फंक्शन और प्री-फंक्शन एरिया, मॉड्यूलर डायनिंग एरिया, बैडमिन्टन और टेबल टेनिस के लिए एरिया, 350 व्यक्तियों की बैठक क्षमता वाला ऑडिटोरियम, 50 दर्शक क्षमता का होम थियेटर, प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए स्थान, अतिथि गृह, जिम, सैलून, चिकित्सकीय सुविधाएं, आईटी रूम और स्काई लॉज होंगे, 18 माह में बनकर तैयार हो जाएगा यह क्लब
Add Comment