जयपुर: श्री सिद्धेश्वर महादेव हनुमान मंदिर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भव्य महाभिषेक का आयोजन
जयपुर। सोडाला, नंदपुरी स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव हनुमान मंदिर में इस वर्ष श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भव्य महाभिषेक का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर पवित्र तीर्थ स्थानों से लाए गए गंगाजल, कैलाश मानसरोवर का जल, गंगासागर का जल, रामेश्वर का जल, गर्मदा का जल, केदारनाथ, बद्रीनाथ, सरयू नदी का जल और अन्य दिव्य औषधियों का उपयोग कर भगवान शिव का महाभिषेक किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य श्रद्धालुओं की भक्ति और श्रद्धा को और भी गहरा करना था।
आयोजन की शुरुआत सुबह 5 बजे से हुई, जिसमें भगवान शिव की आरती और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महाभिषेक की प्रक्रिया शुरू की गई। कार्यक्रम का आयोजन पंकज ओझा और गब्बर कटारा द्वारा किया गया, जबकि अवधेश दास महाराज की पावन उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे तक चला और इसके दौरान भक्तों ने न केवल भगवान शिव की पूजा अर्चना की, बल्कि भजनों का भी आनंद लिया।
महाभिषेक कार्यक्रम में पवित्र जल और दिव्य औषधियों से भगवान शिव का अभिषेक करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही मंदिर के बाहर लंबी कतारों में खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार किया, हालांकि बारिश का दौर जारी रहा। बारिश के बावजूद भक्तों की श्रद्धा और भक्ति में कोई कमी नहीं आई और वे पूजा में शामिल होते रहे।
इस अवसर पर सुरक्षा, मेडिकल सुविधाएं, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था और रंगोलियों के माध्यम से सजावट की गई थी। एक विशेष व्यवस्था के तहत, उन भक्तों के लिए जो हरिद्वार या अन्य स्थानों से गंगाजल लेकर नहीं आ सके थे, एक टैंकर हरिद्वार से लाए गए गंगाजल से भरा गया था। श्रद्धालुओं ने इस गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक किया और पुण्य प्राप्त किया।
श्री सिद्धेश्वर महादेव हनुमान मंदिर की स्थापना समाजसेवी हेमत बहवाल द्वारा की गई थी, जिन्होंने दिल्ली प्रवास के दौरान हनुमानजी की प्रेरणा से इस पवित्र स्थल की पहचान की और यहां मंदिर निर्माण का संकल्प लिया। इस मंदिर का विकास अवधेश दास महाराज की भक्ति और ज्ञान से प्रेरित होकर हुआ और आज यह मंदिर लाखों श्रद्धालुओं का भक्ति केंद्र बन चुका है।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की, जिनमें केबिनेट मिनिस्टर अविनाश गहलोत, सांसद मंजू शर्मा, सिविल लाइन्स विधायक गोपालनगरमा, विधायक बालाई, प्रमुख सचिव विधानसभा महावीर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (सतर्कता) दिनेश बर्मा, मुख्यमंत्री कार्यालय के कोऑर्डिनेटर राकेश शर्मा, महापौर जयपुर हेरिटेज मुनेश गुर्जर, तिकारा राजपुरोहित (RAS), पूर्व कालेटरी शुक्ला, पूर्व IG लक्ष्मण गौड़, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र कटारा, बीजेपी प्रगति नमित जैन, जिला जज दिनेश गुप्ता, RERA जी.एल. शर्मा, RAS लक्ष्मीकांत कटारा, RAS भगवती, ज्योतिष विशेषज्ञ पं. गुरूशिव गौड़, प्रसिद्ध हकीम रेखा बिंदू पूजा शर्मा, प्रसिद्ध समाजसेवी रामगोपाल, विप्र सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुनील तिकड़ी, प्रतिभा पुरोहित विधि विभाग के अभिमन्यु धर्मा, सचिवालय कर्मचारी अधिकारी संजय पंवार, बुद्धिप्रकाश शर्मा अध्यक्ष सचिवालय कर्मचारी संघ, J.D. माहेश्वरी उद्यमी, मनीष गुप्ता उद्यमी, सुधीर जैन गौड़ समाजसेवी, ब्राह्मण पूथ विंग के संजय आबाल उद्यमी, अजय जैन उद्यमी, रामनिवास मधुरिया शिक्षाविद, हर्षित शर्मा एडवोकेट हाईकोर्ट, होटल व्यवसायी पवन गोपाल, पिंटू शर्मा, अभिषेक शर्मा, नवीन रामां उहानी, रश्मि त्रिवेदी, उमा थराती, संगीता खंडेलवाल, ममता पंवार, सुनीता रामां और मुख्य आयोजक गब्बर कटारा, पंकज ओझा, सर्वेश्वर शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति, सरकारी अधिकारीगण, राजनेता, पार्षदगण, उद्योगपति, डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, पत्रकार, मीडिया के लोग, पुलिस अधिकारी, समाजसेवी, उद्यमी महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।
इस महाभिषेक कार्यक्रम ने धार्मिक अनुष्ठान को संपूर्ण किया और भक्तों के मन को भी तृप्त किया।
Add Comment