ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

बीकानेर के खाजूवाला में नशे की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने 5.5 किलो डोडा पोस्त और 2.08 लाख रुपये किए जब्त

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर के खाजूवाला में नशे की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने 5.5 किलो डोडा पोस्त और 2.08 लाख रुपये किए जब्त

खाजूवाला (बीकानेर) – बीकानेर जिले के सीमावर्ती खाजूवाला क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। खाजूवाला पुलिस ने 5.5 किलो डोडा पोस्त और ₹2,08,660 की बिक्री राशि बरामद की है। इस मामले में 30 वर्षीय महिला भोलाबाई को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

A mini drug factory was busted in Khajuwala, Bikaner, police seized 5.5 kg poppy husk and Rs 2.08lac

घर में बनी थी मिनी फैक्ट्री

खाजूवाला पुलिस को सूचना मिली थी कि 11 KYD इलाके में एक घर के अंदर अवैध रूप से नशे का कारोबार किया जा रहा है। पुलिस टीम ने जब छापा मारा तो वहां गहरे खड्डे में डोडा पोस्त दबा हुआ मिला। इसके अलावा, पुलिस को डोडा पीसने की मिक्सी मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और पैकिंग के लिए उपयोग में ली जाने वाली थैलियां भी मिलीं।

परिवार पर पहले भी दर्ज हैं मामले

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला भोलाबाई का पति पहले से ही NDPS एक्ट के तहत चार मामलों में वांछित है। इतना ही नहीं, उसके ससुर, देवर और देवरानी के खिलाफ भी अवैध हथकढ़ शराब के मामले दर्ज हैं।

CO के सुपरविजन में हुई कार्यवाही

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को CO अमरजीत चावला के सुपरविजन में अंजाम दिया गया। SHO सुरेंद्र कुमार प्रजापत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

  • हैड कांस्टेबल: ईश्वरराम, रामनिवास, आईदान
  • महिला कांस्टेबल: नगीना

पुलिस इस मामले में और भी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों की तलाश कर रही है।


Illegal Mini Drug Factory Busted in Khajuwala, Bikaner; Police Seize 5.5 Kg Doda Post and ₹2.08 Lakh Cash

Khajuwala (Bikaner) – In a major crackdown against narcotics, Khajuwala police have busted an illegal mini drug factory in the border region of Bikaner district. The police have seized 5.5 kg of doda post and ₹2,08,660 in cash from the premises. A 30-year-old woman, Bholabai, has been arrested under the NDPS Act.

Factory Set Up Inside the House

Acting on a tip-off, police raided a house in the 11 KYD area and discovered doda post hidden inside a deep pit. They also recovered a mixing machine used for grinding doda, an electronic weighing scale, and packing materials used for illegal drug distribution.

Family’s Criminal Background

Further investigation revealed that the accused woman’s husband already has four NDPS cases registered against him. Additionally, her father-in-law, brother-in-law, and sister-in-law also have cases filed against them for illicit liquor production.

Action Taken Under CO’s Supervision

The operation was conducted under the supervision of CO Amarjeet Chawla. SHO Surendra Kumar Prajapat led the team in registering a case under the NDPS Act and initiating further investigation.

Police Team Members Involved:

  • Head Constables: Ishwar Ram, Ramniwas, Aidan
  • Lady Constable: Nagina

Police are now interrogating other suspects involved in this illegal drug trade and are on the lookout for more individuals connected to the operation.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!