सीमा पर बढ़ती घुसपैठ के बीच सरकार का बड़ा ऐक्शन, हटाए गए BSF के DG और SDG
BSF DG sent Back to Home Cadre: अग्रवाल ने पिछले साल जून में सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख का कार्यभार संभाला था। विशेष डीजी (पश्चिम) के रूप में खुरानिया पाकिस्तान सीमा पर बल का नेतृत्व कर रहे थे।
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक (DG) नितिन अग्रवाल और उनके डिप्टी विशेष डीजी (पश्चिम) वाई बी खुरानिया को तत्काल प्रभाव से उनके मूल राज्य कैडर में वापस भेज दिया है। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गयी है। अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं, जबकि खुरानिया 1990 बैच के ओडिशा कैडर के अधिकारी हैं।
अग्रवाल ने पिछले साल जून में सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख का कार्यभार संभाला था। विशेष डीजी (पश्चिम) के रूप में खुरानिया पाकिस्तान सीमा पर बल का नेतृत्व कर रहे थे। नियुक्ति संबंधी कैबिनेट समिति (एसीसी) ने अलग-अलग जारी आदेशों में कहा कि उन्हें “तत्काल प्रभाव से और समय से पहले” वापस भेजा जा रहा है।
खुरानिया को अब ओडिशा पुलिस का डीजी बनाया गया है। ओडिशा कैडर के 1990 बैच के IPS अधिकारी खुरानिया, अरुण सारंगी की जगह लेंगे। उन्हें वापस ओडिशा भेजने का फैसला जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के मद्देनजर बीएसएफ के सामने चुनौतियों के मद्देनजर लिया गया है।
हालांकि सरकार ने दोनों बड़े अफसरों की होम कैडर में वापसी के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन माना जा रहा है कि जम्मू सेक्टर में घुसपैठ बढ़ने के कारण नितिन अग्रवाल को बीएसएफ प्रभार से मुक्त किया गया है। जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के कुछ हिस्सों की सुरक्षा बीएसएफ करती है।करीब 2.65 लाख कर्मियों वाले सुरक्षा बल बीएसएफ पर पश्चिम में पाकिस्तान और पूर्व में बांग्लादेश के साथ लगने वाली भारतीय सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।
खुरानिया फिलहाल जम्मू के सीमांत क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। यह बैठक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से होने वाली घुसपैठ और उसके कथित खतरे के मद्देनजर हो रही है। खुरानिया ने के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक में आईजी बीएसएफ जम्मू, आईजी बीएसएफ कश्मीर और जम्मू सीमांत क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान अधिकारियों ने स्थिति की गहन समीक्षा की।
Add Comment