DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

जैसलमेर के म्याजलार में एक और मोर्टार बम मिला:सर्च ऑपरेशन में ग्रामीणों ने दिखाए जगह-जगह फैले 4 बम; लोगों में दहशत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जैसलमेर के म्याजलार में एक और मोर्टार बम मिला:सर्च ऑपरेशन में ग्रामीणों ने दिखाए जगह-जगह फैले 4 बम; लोगों में दहशत

जैसलमेर

जैसलमेर। मिट्टी में दबा बाहर आया मोर्टार बम। - Dainik Bhaskar

जैसलमेर। मिट्टी में दबा बाहर आया मोर्टार बम।

जैसलमेर के म्याजलार इलाके में रविवार को एक लैंड माइन व 2 बम मिलने के बाद एक और मोर्टार बम मिलने से सनसनी फैल गई। अब सरहदी इलाके में एक साथ 4 बम मिलने से ग्रामीण व चरवाहे दहशत में हैं। इससे पहले 2 लैंड माइन व 1 हैड ग्रेनेड मिल चुके हैं। जिसमें हैंड ग्रेनेड का निस्तारण होना भी अभी बाकी है। ऐसे में 4 बम और मिलने से पुलिस भी सकते है।

हालांकि पुलिस ने सभी को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षा घेरा मजबूत कर लिया है ताकि उससे कोई छेड़छाड़ नहीं करे और कोई हादसा न हो। म्याजलार थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि हैंड ग्रेनेड और 4 बमों को पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है। प्रशासन के मार्फत सेना को सूचना दी गई है, ताकि जल्दी से जल्दी इन सबका निपटारा हो।

सभी को सुरक्षित पुलिस को सुरक्षा में रखवाया गया।

सभी को सुरक्षित पुलिस को सुरक्षा में रखवाया गया।

जंग लगा पुराना है मोर्टार बम
रविवार को एक चरवाहे ने म्याजलार थाना पुलिस को जानकारी देकर बताया कि झाड़ियों में एक बमनुमा वस्तु है। पुलिस द्वारा पड़ताल में वो लैंड माइन निकली। इसके बाद चरवाहों की निशानदेही पर पुलिस के और BSF ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस सर्च ऑपरेशन में ग्रामीणों की मदद से पुलिस को 2 बम और एक लैंड माइन मिली। साथ ही इसी इलाके में 1 मोर्टार बम भी मिला।

म्याजलार थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह एक चरवाहे ने सूचना दी कि कीरत सिंह की ढाणी से महज कुछ दूरी पर एक झाड़ी के अंदर एक लैंड माइन मिली। इसके साथ ही जमीन में दबे 2 बम भी मिले। हमने मौके पर जाकर लैंड माइन को कब्जे में कर BSF को सूचना दी। इसके साथ ही आर्मी भी मौके पर आई है। लगातार मिल रही लैंड माइन और बम से हमने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा विस्फोटक सामग्रियों की तलाश कर उनको कब्जे में किया जाए। रविवार देर शाम हमें एक मोर्टार बम भी मिला। सभी को हमने पुलिस की सुरक्षा में सुरक्षित रखवाया है।

मिट्टी में दबे मिले 2 बम।

मिट्टी में दबे मिले 2 बम।

लगातार मिल रहे बम से दहशत
भारत-पाक सीमा से लगते म्याजलार इलाके में लगातार मिल रहे विस्फोटक वस्तुओं से लोगों में दहशत है। एक साथ 2 बम, 1 मोर्टार बम और 1 एंटी पर्सनल लैंड माइन मिलने से चरवाहे दहशत में। हाल ही में 15 दिन पहले इसी इलाके में एक लैंड माइन मिली थी, उसके कुछ दिनों बाद एक हैंड-ग्रेनेड भी मिला।

हालांकि भारतीय सेना ने शनिवार को एंटी पर्सनल लैंड माइन का तो निस्तारण कर दिया। लेकिन हैंड-ग्रेनेड का निस्तारण अभी करना बाकी है। ऐसे में एक साथ 4 और विस्फोटक सामग्री मिलने से सभी सकते हैं। SHO नरेंद्र सिंह ने बताया कि हमारा सर्च ऑपरेशन चालू है और इलाके में अगर और भी इस तरह की विस्फोटक सामग्री मिलती है तो उसको कब्जे में लेकर निस्तारण करने की प्रक्रिया की जाएगी।

सर्च ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते एसएचओ नरेंद्र सिंह।

सर्च ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते एसएचओ नरेंद्र सिंह।

जांच में जुटी एजेंसियां
पुलिस के मुताबिक एक साथ लगातार इस तरह विस्फोटक सामग्रियों का मिलना खतरे से खाली नहीं है। अगर किसी का पैर इन पर आ गया तो उनके चिथड़े उड़ जाएंगे। ऐसे में खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई है। संभावना यह भी है कि युद्धाभ्यास के दौरान यहां एंटी लैंड माइन व हैंड ग्रेनेड गिरे होंगे।

स्थानीय लोगों में इलाके में लगातार एंटी लैंड माइन और हैंड ग्रेनेड मिलने पर दहशत है। बताया जा रहा है कि जमीन में दबी लैंड माइन और बम बारिश के बाद मिट्टी के हटने से बाहर आए हैं। ऐसे में इलाके में और भी बम होने की संभावना के चलते सर्च ऑपरेशन जारी है।

झाड़ियों में मिली एंटी पर्सनल लैंड माइन।

झाड़ियों में मिली एंटी पर्सनल लैंड माइन।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!